scorecardresearch
 

Muzaffarpur: टिकट कटने के बाद निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे RJD विधायक

मुजफ्फरपुर की औराई विधानसभा महागठबंधन की सीट शेयरिंग में माले के खाते में गई है. जिसके बाद आरजेडी के सिटिंग विधायक डॉ. सुरेंद्र राय का यहां से टिकट काट दिया गया. महागठबंधन के माले प्रत्याशी अफताब आलम इस विधानसभा से चुनाव मैदान में उतर रहे हैं.

Advertisement
X
आरजेडी के सिटिंग विधायक का कटा टिकट.
आरजेडी के सिटिंग विधायक का कटा टिकट.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आरजेडी के सिटिंग विधायक का कटा टिकट
  • औराई विधानसभा से निर्दलीय उतरे चुनाव मैदान में
  • पिछले चुनाव में आरजेडी के टिकट पर जीते थे डॉ. सुरेंद्र राय

मुजफ्फरपुर की औराई विधानसभा से आरजेडी सिटिंग विधायक टिकट कटने के बाद निर्दलीय चुनाव मैदान में उतर गए हैं. सोमवार को उन्होंने नामांकन दाखिल करते हुए कहा कि पांच साल जनता की जो सेवा की है, उसका फल जरूर मिलेगा. वहीं आरजेडी नेता के चुनावी मैदान में आने से यहां महागठबंधन का चुनावी गणित बिगड़ता दिखाई दे रहा है. 

Advertisement

सिटिंग विधायक का कटा टिकट 
मुजफ्फरपुर की औराई विधानसभा महागठबंधन की सीट शेयरिंग में माले के खाते में गई है. जिसके बाद आरजेडी के सिटिंग विधायक डॉ. सुरेंद्र राय का यहां से टिकट काट दिया गया. महागठबंधन के माले प्रत्याशी अफताब आलम इस विधानसभा से चुनाव मैदान में उतर रहे हैं.

 

वहीं, टिकट कटने से नाराज आरजेडी विधायक ने निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने का ऐलान करते हुए सोमवार को नामांकन कर दिया. नामांकन के बाद डॉ. सुरेंद्र राय ने कहा कि पांच साल तक पूरे मन से जनता की सेवा की है. इसलिए पूरा विश्वास है कि जनता उन्हें एक बार फिर से विधानसभा भेजेगी.

ये बोले महागठबंधन प्रत्याशी
वहीं महागठबंधन प्रत्याशी आफताब आलम ने भी औराई विधानसभा से नामांकन कर दिया है. उन्होंने कहा कि जनता तेजस्वी यादव के महागठबंधन के साथ है. उनकी लड़ाई बीजेपी से है. वहीं डॉ. सुरेंद्र राय को लेकर उन्होंने कहा कि वे महज कुछ वोट काटने का काम करेंगे. उनके चुनाव मैदान में उतरने से कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा. बता दें कि एनडीए ने औराई विधानसभा से बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष रामसूरत राय को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. पिछले चुनाव में भी वे बीजेपी के टिकट पर चुनाव मैदान में थे, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. (इनपुट-मणिभूषण शर्मा)

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement