scorecardresearch
 

Muzaffarpur: RJD ने अपने विधायक का टिकट काटकर माले को दी औराई सीट

मुजफ्फरपुर जिले का औराई विधानसभा क्षेत्र (89) औराई और कटरा प्रखण्ड की कुल 42 पंचायतों से मिलकर बना है. जहां इस चुनाव में भी प्रमुख मुद्दा चचरी पुल, बाढ़ और विस्थापन बना हुआ है. मुजफ्फरपुर के बाढ़ प्रभावित प्रखंडों में दोनों प्रखंड आज भी शामिल हैं. इस वर्ष बाढ़ ने औराई विधनसभा क्षेत्र में काफी तबाही मचाई है.

Advertisement
X
गठबंधन की मजबूती के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार है RJD, लिया ये बड़ा फैसला
गठबंधन की मजबूती के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार है RJD, लिया ये बड़ा फैसला
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पार्टियां गठबंधन को मजबूत बनने के लिए ले रहीं कई बड़े फैसले
  • RJD का नया प्रयोग, अपने ही सिटिंग MLA की सीट काटकर दूसरी पार्टी को दी
  • इस चुनाव में भी प्रमुख मुद्दा बना हुआ है चचरी पुल, बाढ़ और विस्थापन


बिहार में चुनावी सरगर्मी जोरों पर है. पार्टियां गठबंधन को मजबूत बनने के लिए कई बड़े फैसले ले रही हैं. राजद ने अपने सिटिंग एमएलए की सीट काटकर गठबंधन पार्टी को दे दिया है. यह महागठबंधन में राजद का नया प्रयोग है. जिसमें उसने अपने सिटिंग विधायक की टिकट काटकर यह संदेश देने की कोशिश की है कि वह गठबंधन के मजबूती के लिए हर कुर्बानी देने के लिए तैयार है.

Advertisement

मुजफ्फरपुर जिले का औराई विधानसभा क्षेत्र (89) में औराई और कटरा प्रखण्ड की कुल 42 पंचायतों को मिलाकर बना है. जहां इस चुनाव में भी प्रमुख मुद्दा चचरी पुल, बाढ़ और विस्थापन बना हुआ है. मुजफ्फरपुर के बाढ़ प्रभावित प्रखंडों में दोनों प्रखंड आज भी शामिल हैं. इस वर्ष बाढ़ ने औराई विधनसभा क्षेत्र में काफी तबाही मचाई है. अब हम राजनीतिक रूप से औराई विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो 1962 में यहां से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पांडव राय पहली बार औराई से विधायक बने.

1962 से लेकर 2015 तक यदि हम विजयी प्रत्याशियों की बात करें तो 1962 और 2015 के बीच में एक बार 1967 में सीएमपी सिंह और दूसरी बार 1972 मे राम बाबू सिंह कांग्रेस से चुनाव जीते. फिर से 1977 से लगातार 6 बार पांडव राय के बेटे गणेश प्रसाद यादव 2000 तक विधायक रहे.जिन्हें भी जदयू प्रत्याशी अर्जुन राय ने ही हराया .

Advertisement

जदयू विधायक अर्जुन राय के लोकसभा चुनाव में जीतने के बाद फिर औराई से राजद प्रत्याशी डॉ सुरेंद्र राय राजद के टिकट पर उप चुनाव में डॉ सुरेंद्र राय उप चुनाव में वर्ष 2009 में जीत हासिल कर एक वर्ष तक विधायक रहे. 2010 में राजद के टिकट पर फिर चुनाव लड़े, लेकिन इन्हें भाजपा प्रत्याशी रामसूरत राय ने ही पराजित कर दिया.

राजद ने इन्हें पुनः 2015 में टिकट देकर औराई का प्रत्याशी बनाया और राजद के डॉक्टर सुरेंद्र राय ने बीजेपी के राम सूरत राय को हराया. ऐसे में महागठबंधन में सीट शेयरिंग के तहत यह सीट माले को दी गई है. औराई विधानसभा क्षेत्र की पिछले 50 वर्षों से विजयी प्रत्याशियों की लिस्ट देखने से ऐसा लग रहा है कि पिछले 50 वर्षों में किसी पार्टी के प्रत्याशी जीते हों लेकिन यादव जाति से ही रहे है.

2015 के चुनाव में भी बीजेपी के राम सूरत राय को राजद के डॉ सुरेंद्र कुमार ने ही पराजित किया था. ऐसे में महागठबंधन में राजद का यह एक नया प्रयोग है जिसमे उसने अपने सिटिंग विधायक की टिकट काटकर यह संदेश देने की कोशिश की है कि वह गठबंधन के मजबूती के लिए हर कुर्बानी देने के लिए तैयार है.

इसका प्रभाव राजद के पारम्परिक वोटरों पर कितना प्रभाव पड़ेगा यह तो आने वाला समय बताएगा.
साथ ही वही देखने वाली बात यह भी होगी कि टिकट कटने के बाद डॉक्टर सुरेंद्र राय का अगला राजनीतिक कदम क्या होता है.

Advertisement

प्रमुख मुद्दे औराई विधानसभा क्षेत्र में आज भी सुंदर खौली समेत आधा दर्जन से ज्यादा चचरी पुल है. तो हर साल की तरह इस बार भी इलाके में रहने वाले लोगों के लिए बाढ़ एक बड़ी समस्या बनी हुई है. वहीं बांध बनाने के बाद बांध के अंदर रहने वाले कई विस्थापित गांवों के लिए आज समस्याएं बनी हुई हैं.

1952 से जीते विधायकों की लिस्ट में सबसे ज्यादा उम्मीदवार यादव जाति से ही हैं.

मथुरा प्र. सिंह      -  1952 कांग्रेस
रामवृक्ष बेनीपुरी     - 1957 पीएससी
पांडव राय     -  1962 निर्दलीय
सीएमपी सिंह     -  1967 कांग्रेस
पांडव राय     -  1969 एसएसपी
रामबाबू सिंह      - 1972 कांग्रेस
गणेश प्र. यादव    -  1977 जेएनपी
गणेश प्र.यादव     -  1980 जेएनपीएससी
गणेश प्र. यादव     -  1985 जेएनपी
गणेश प्र.यादव      - 1990 जेडी
गणेश प्र. यादव      - 1995 जेडी
गणेश प्र. यादव     -  2000 जदयू
अर्जुन राय फरवरी     - 2005 जदयू
अर्जुन राय अक्टूबर     - 2005 जदयू
डॉ सुरेंद्र राय उप चुनाव     - 2009 राजद 
रामसूरत राय      - 2010 भाजपा
डॉ सुरेंद्र कुमार      - 2015 राजद

औराई विधानसभा क्षेत्र 
कुल आबादी - 5,14,365
पुरुष - 2,71,330
महिला - 2,43,035

Advertisement

कुल मतदाता 
कुल मतदाता - 2,76,384
पुरुष - 1,49,192
महिला - 1,27,190

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement