scorecardresearch
 

Muzaffarpur: इस सांसद को मोदी संग शेयर करना था मंच लेकिन अब घर में हुए कैद

मोदी की जनसभा में सांसद सुनील कुमार पिंटू के गैरहाजिर रहने के पीछे की वजह थी उनका कोरोना संक्रमित हो जाना. सांसद के कोरोना जांच की ये रिपोर्ट मंगलवार को सामने आई. यान‍ी पीएम मोदी के साथ मंच शेयर करने से ठीक एक दिन पहले.

Advertisement
X
मोदी की जनसभा में सांसद सुनील कुमार पिंटू.
मोदी की जनसभा में सांसद सुनील कुमार पिंटू.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मोदी की जनसभा में सांसद सुनील कुमार पिंटू
  • कोरोना संक्रमित हो जाने से नहीं पहुंच सके सुनील
  • सुनील कुमार पिंटू अपने ही घर में है होम आइसोलेट

बिहार विधानसभा चुनाव में बुधवार को जहां पहले चरण के लिए वोट पड़ रहे थे वहीं दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार में ताकत झोंकी जा रही थी. पीएम नरेन्‍द्र मोदी की मुजफ्फरपुर जिले की मोतीपुर में आयोजित चुनावी जनसभा में एक खास चेहरा नजर नहीं आया तो लोग थोड़े हैरान दिखे. यहां मंच पर पीएम मोदी के साथ सीतामढ़ी के जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू को रहना था. लेकिन वो गायब थे. वजह पता चली तो लोग और हैरान हुए. 

Advertisement

एक दिन पहले मिली रिपोर्ट 

मोदी की जनसभा में सांसद सुनील कुमार पिंटू के गैरहाजिर रहने के पीछे की वजह थी उनका कोरोना संक्रमित हो जाना. सांसद के कोरोना जांच की ये रिपोर्ट मंगलवार को सामने आई. यान‍ि पीएम मोदी के साथ मंच शेयर करने से ठीक एक दिन पहले.

इसके बाद तो मानो हड़कम्‍प ही मच गया. वजह ये है कि सांसद सुनील पिछले कई दिनों से एनडीए के पक्ष में माहौल बनाने के लिए चुनाव प्रचार में जुटे हैं. उनके साथ बड़ी संख्‍या में समर्थक और अन्‍य लोग रहते हैं. इस वजह से उनका बड़ी संख्‍या में लोगों से सम्‍पर्क हो चुका है. अब उनके सम्‍पर्क के कई लोगों के ऊपर संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है. 

देखें: आजतक LIVE TV 

चुनाव बाद न‍िकलेंगे घर से 

मंगलवार की शाम कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव होने की पुष्टि के बाद सुनील कुमार पिंटू अपने ही घर में होम आइसोलेट हो गए हैं. डॉक्‍टरों ने उन्‍हें 21 दिन तक घर में आइसोलेट रहने की सलाह दी है. फ‍िलहाल वह एसिम्‍टोमैटिक हैं यानr उनमें कोई लक्षण नहीं है. 21 दिनों के आइसोलेशन के बाद जब वह घर से न‍िकलेंगे तब तक शायद नई सरकार का गठन भी हो चुका होगा. सांसद सुनील के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद एनडीए खेमे के एक और नेता का नाम कोरोना संक्रमितों में जुड़ गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement