scorecardresearch
 

बदल रही है बिहार की राजनीति? सीट शेयरिंग में BJP-कांग्रेस रहीं हावी

आंकड़ों को उठाकर देखा जाए, तो पता चलता है कि ये दल बड़ी मुश्किल से खुद की ताकत की दम पर राजनीतिक प्रतिनिधित्व कर पा रहे हैं.

Advertisement
X
गठबंधन में बंट जाती हैं सीटें (तस्वीर: सांकेतिक)
गठबंधन में बंट जाती हैं सीटें (तस्वीर: सांकेतिक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अकेले दम पर बहुमत में आना नहीं रहा आसान
  • बंटवारे की राजनीति में खुलकर नहीं लड़ पा रहे क्षेत्रीय दल?
  • कांग्रेस हो या फिर बीजेपी, दोनों ही क्षेत्रीय दलों पर भारी पड़ीं

बिहार की राजनीति अब बदलने लगी है. अभी तक जिन चुनावों में क्षेत्रीय दलों के पीछे राष्ट्रीय पार्टियां चला करती थीं, वो आज इन पर भारी पड़ रही हैं. चाहे कांग्रेस हो या फिर बीजेपी, दोनों ही पार्टियां इस बार सीट शेयरिंग में क्षेत्रीय दलों पर भारी पड़ीं. आरजेडी से कांग्रेस ने 70 सीटें लीं, तो वहीं बीजेपी और जेडीयू का लगभग बराबरी पर समझौता हुआ है. 

Advertisement

पिछले पांच चुनाव पर यदि डालें नजर 
बिहार की राजनीति के प्रमुख दलों के पिछले पांच चुनाव के आंकड़ों को उठाकर देखा जाए, तो पता चलता है कि ये दल बड़ी मुश्किल से खुद की ताकत के दम पर राजनीतिक प्रतिनिधित्व कर पा रहे हैं. दरअसल गठबंधन में सीटें बंट जाने के चलते इन दलों को खुलकर चुनाव लड़ने का मौका ही नहीं मिल पा रहा है. वहीं गठबंधन और बंटवारे की इस प्रक्रिया में कहीं न कहीं कार्यकर्ताओं में भी उत्साह कम होता जा रहा है. पिछले चुनावों के परिणाम बताते हैं कि प्रदेश में कोई भी दल अकेले चुनाव जीतने की स्थिति में नहीं है. दरअसल सरकार बनाने की चाह में इन दलों ने अपने संगठन की ताकत क्षेत्र विशेष या सीट विशेष तक ही सीमित रखी है.


ये कहते हैं आंकड़े 

Advertisement

पार्टी-प्रत्याशी-जीते

विधानसभा वर्ष 2000

भाजपा- 168- 67
सीपीआइ -153- 5 
कांग्रेस -324 -23
जेडीयू- 87- 21
आरजेडी- 293- 124


विधानसभा फरवरी 2005
बीजेपी- 103- 37
सीपीआइ- 17 -3
कांग्रेस- 84 -10
जेडीयू -138- 55
आरजेडी -215 -75 

विधानसभा अक्तूबर 2005
बीजेपी -102- 55
सीपीआइ -35- 3
कांग्रेस -51 -9
जेडीयू -139- 88
एलजेपी -203- 10
आरजेडी -175 -54

2010 का आंकड़ा
बीजेपी -102- 91
सीपीआइ- 56- 1
कांग्रेस- 243- 4 
जेडीयू -141- 115
एलजेपी -75- 3
आरजेडी -168 -22

वर्ष 2015 का आंकड़ा
बीजेपी -157- 53
सीपीआइ- 98- 0
कांग्रेस -41- 0
जेडीयू- 101- 71
एलजेपी -42- 2 
आरजेडी- 101 -80

विधानसभा चुनाव 2020 के लिए हुआ ये बंटवारा 
वहीं बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में बीजेपी को 121 और कांग्रेस को 70 सीटें चुनाव लड़ने के लिए मिली हैं. वहीं जेडीयू को 122, आरजेडी को 142, सीपीआई को 6, और सीपीआइएमएल को 29 सीट​ मिली हैं, जहां से ये पार्टियां अपना प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतार सकेंगी.

ये भी पढ़ें:

 

 

Advertisement
Advertisement