AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी चुनावी जनसभा को संबोधित करने बिहार के शेखपुरा पहुंचे थे. चुनावी सभा के दौरान ओवैसी ने फिर से सीएए और एनआरसी का मुद्दा गरमा दिया. शेखपुरा में उन्होंने अपने गठबंधन के प्रत्याशी के लिए वोट करने की अपील की.
चुनावी सभा में ओवैसी ने सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार और राज्य सरकार इस मुद्दे पर खामोश हैं. एनसीआर का प्रभाव केवल मुसलमानों पर नहीं बल्कि हिंदुओं पर भी पड़ रहा है. दलित भी इससे प्रभावित हो रहे हैं.
ओवैसी ने नीतीश पर साधा निशाना
ओवैसी ने कहा कि असम में यह देखने को मिला के 20 लाख लोग इससे प्रभावित हुए उनमें 15 लाख लोग हिंदू ही थे. अपने संबोधन में ओवैसी ने कहा कि नीतीश कुमार भी इस मुद्दे पर खामोश है. इसको लेकर चुप रहना ठीक बात नहीं है. यह देश हित की बात नहीं है.
वहीं रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हम धर्म, जाति की बात नहीं करते हैं. शिक्षा की बात करते हैं. नीतीश कुमार के द्वारा शिक्षा को काफी नुकसान पहुंचाया गया है. बगैर शिक्षा बिहार का विकास संभव नहीं है. शिक्षा की आवाज बुलंद करने वाली एकमात्र पार्टी उनकी पार्टी है.
(इनपुट- अरुण साथी)
ये भी पढ़े