scorecardresearch
 

बिहार: महागठबंधन के विधायकों की बैठक आज, राबड़ी देवी के आवास पर होगा मंथन

बिहार विधानसभा चुनाव के बाद महागधबंधन की आज पटना में बैठक होने जा रही है. इस बैठक में महागठबंधन के नवनिर्वाचित विधायक शामिल होंगे. यह बैठक पटना में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर होगी.

Advertisement
X
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (फोटो-PTI)
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिहार में 110 सीटों पर महागठबंधन की जीत
  • राष्ट्रीय जनता दल को 75 सीटों पर मिली जीत
  • कांग्रेस 19 तो वामदल 16 सीट जीतने में कामयाब

बिहार विधानसभा चुनाव के बाद महागधबंधन की आज पटना में बैठक होने जा रही है. इस बैठक में महागठबंधन के नवनिर्वाचित विधायक शामिल होंगे. यह बैठक पटना में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर होगी. इसमें चुनाव के बाद की स्थिति पर मंथन होगा. 

Advertisement

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के पूरे नतीजे आ गए. महागठबंधन को भले ही बहुमत न मिला हो लेकिन आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व को सराहा जा रहा है. महागठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने सबसे ज्यादा 75 सीटें हासिल की हैं. वहीं वामदलों को गठबंधन का सबसे अधिक फायदा हुआ है. इस बार विधानसभा चुनाव में वामदलों को कुल 16 सीटें मिली हैं. सीपीआई को 2 सीट, सीपीएम को 2 सीट और कम्युनिस्ट पार्टी (माले-लिबरेशन) को 12 सीटें मिली हैं.

महागठबंधन का नेतृत्व करने वाली आरजेडी को 75 सीटें मिली हैं. हालांकि पिछले चुनाव के मुकाबले उसे पांच सीटों का नुकसान हुआ है. वहीं कांग्रेस ने पिछले चुनाव में 27 सीटें जीती थीं, लेकिन इस बार उसे 19 सीट ही मिल पाई हैं. 

देखें: आजतक LIVE TV

Advertisement


भोजपुर क्षेत्र में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन ने अच्छा प्रदर्शन किया है. इस इलाके की ज्यादातर सीटों पर भारी अंतर से महागठबंधन ने जीत दर्ज की. भोजपुर इलाके में विधानसभा की कुल 49 सीटें हैं. इनमें गोपालगंज, सीवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद जैसे अहम जिले आते हैं.

वहीं सीवान की आठ विधानसभा सीटों में से 6 पर महागठबंधन को जीत मिली है, जबकि एनडीए दो सीट जीतने में कामयाब रही है. सारण जिले की 10 विधानसभा सीटों में से सात सीटों पर महागठबंधन ने बाजी मारी है. इस जिले में एनडीए को सिर्फ तीन सीटों पर ही संतोष करना पड़ा है.  

 

Advertisement
Advertisement