कोरोना संकट के बीच बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का चुनाव प्रचार आज गुरुवार शाम थम गया. लेकिन चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान करते हुए सबको चौंका दिया. उन्होंने कहा कि 2020 का बिहार विधानसभा चुनाव उनका आखिरी चुनाव है. उनके इस ऐलान के बाद राजनीतिक प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है. लोक जनशक्ति पार्टी ने इस फैसले पर तंज कसा है.
जनता दल यूनाइटेड (JDU) नीतीश कुमार एक बार फिर एनडीए की ओर से राज्य में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं और लगातार चौथी बार चुनाव जीतने की कोशिशों में जुटे हैं. पूर्णिया में गुरुवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि जान लीजिए आज चुनाव का आखिरी दिन है. और परसों चुनाव है. यह मेरा अंतिम चुनाव है. अंत भला तो सब भला.
This is my last election, says Bihar CM and JD(U) Chief Nitish Kumar during an election rally in Purnia#BiharElections2020 pic.twitter.com/vLSL4uQd4v
— ANI (@ANI) November 5, 2020
नीतीश के इस ऐलान पर लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) ने तंज कसा है. एलजेपी का कहना है कि नीतीश के इस ऐलान से जेडीयू में हड़कंप मच गया है और कई नेता बेरोजगार हो गए हैं. जो लोग मैदान छोड़ कर भाग चुके हैं. ऐसों पर कौन विश्वास करेगा.
.@NitishKumar जी के सन्यास लेने के बयान के बाद @Jduonline के नेताओ में हड़कम्प है। जे॰डी॰यू॰ के कई नेता अब बेरोज़गार हो गए हैं।इन बेरोज़गारों को #बिहार1stबिहारी1st में कोई जगह नहीं दी जाएगी।वह हमेशा बेरोज़गार ही रहेंगे।बिहार को अब और बर्बाद नहीं होने देना है। #जेडीयूमुक्तबिहार
— Lok Janshakti Party (@LJP4India) November 5, 2020
एलजेपी के ट्विटर हैंडल से एक अन्य ट्वीट में लिखा गया, 'नीतीश कुमार जी के संन्यास लेने के बयान के बाद जेडीयू के नेताओ में हड़कम्प है. जेडीयू के कई नेता अब बेरोज़गार हो गए हैं. इन बेरोज़गारों को #बिहार1stबिहारी1st में कोई जगह नहीं दी जाएगी. वह हमेशा बेरोज़गार ही रहेंगे. बिहार को अब और बर्बाद नहीं होने देना है. #जेडीयूमुक्तबिहार'
सिर्फ एलजेपी ही नहीं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी नीतीश कुमार के फैसले पर निशाना साधते हुए कहा, 'साहब ने कहा है कि यह उनका आख़िरी चुनाव है. इस बार पिछले 5 साल का हिसाब दिया नहीं और अभी से बता दिया कि अगली बार हिसाब देने आएंगे नहीं. अपना अधिकार उनको ना दें जो कल आपका आशीर्वाद फिर मांगने नहीं आएंगे. अगले चुनाव में ना साहब रहेंगे ना जेडीयू. फिर हिसाब किससे लेंगे हम लोग?'
साहब ने कहा है की यह उनका आख़िरी चुनाव है।इस बार पिछले 5 साल का हिसाब दिया नहीं और अभी से बता दिया की अगली बार हिसाब देने आएँगे नहीं।अपना अधिकार उनको ना दें जो कल आपका आशीर्वाद फिर माँगने नहीं आएँगे।अगले चुनाव में ना साहब रहेंगे ना जे॰डी॰यू॰।फिर हिसाब किससे लेंगे हम लोग ?
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) November 5, 2020
राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हम यह लंबे समय से कह रहे हैं कि नीतीश कुमार जी पुराने पड़ गए हैं और वे बिहार को मैनेज नहीं कर पा रहे हैं. अब चुनाव प्रचार के अंतिम दिन उन्होंने ऐलान किया है कि वह राजनीति से संन्यास ले रहे हैं, शायद वह जमीनी हकीकत को समझ गए हैं.
We have been saying this for long that Nitish Kumar ji has worn out and he is not able to manage Bihar. Now on the last day of election campaign, he has announced that he is taking retirement from politics, maybe he has understood the ground realities: RJD leader Tejashwi Yadav https://t.co/RkEzpcZrSK pic.twitter.com/sLdf0mZ2vh
— ANI (@ANI) November 5, 2020
कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी नीतीश के संन्यास लेने के ऐलान पर कहा, 'शुक्र है कि बिहार चुनाव के तीसरे चरण से पहले नीतीश जी ने हार मान ली है. नीतीश जी और मोदी जी ने अतीत में किसी और की तुलना में बिहार को अधिक नुकसान पहुंचाया है. नीतीश बाबू को रिटायर होना चाहिए, वे महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार के साथ अपने अच्छे अनुभव साझा कर सकते हैं.
देखें: आजतक LIVE TV
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (एचएएम) के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने नीतीश की टिप्पणी पर कहा कि अगर नीतीश कुमार का मतलब है कि वह रिटायर हो रहे हैं, तो यह पार्टी या बिहार के लिए अच्छा नहीं है. बिहार को नीतीश कुमार की जरूरत है. उनकी जगह कोई नहीं ले सकता. जीतन राम पहले नीतीश कुमार के साथ थे.
If Nitish Kumar meant that he's retiring, then it's not good for the party or Bihar. Bihar needs Nitish Kumar. There is no one to take his place: Hindustani Awam Morcha (HAM) chief Jitan Ram Manjhi on Bihar CM’s “This is my last election” comment. pic.twitter.com/reaApUWvUT
— ANI (@ANI) November 5, 2020
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने आजतक संवाददाता से बातचीत में कहा कि नीतीश कुमार को अब आराम करने की जरूरत है. उम्र के जिस मुकाम पर नीतीश कुमार पहुंच गए हैं, उन्हें आराम करने की जरूरत है. साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार को बड़ा भाई कहकर आशीर्वाद देने की बात कही.