scorecardresearch
 

नीतीश के 'यह मेरा आखिरी चुनाव' पर तेजस्वी-चिराग ने घेरा, मांझी हुए मायूस

पूर्णिया में गुरुवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि जान लीजिए आज चुनाव का आखिरी दिन है. और परसों चुनाव है. यह मेरा अंतिम चुनाव है. अंत भला तो सब भला. एलजेपी का कहना है कि नीतीश के इस ऐलान से जेडीयू में हड़कंप मच गया है और कई नेता बेरोजगार हो गए हैं.

Advertisement
X
नीतीश कुमार बोले- यह मेरा आखिरी चुनाव (फाइल-पीटीआई)
नीतीश कुमार बोले- यह मेरा आखिरी चुनाव (फाइल-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पूर्णिया जनसभा में नीतीश बोले- ये मेरा आखिरी चुनाव
  • चिराग पासवान ने कहा- हम अपना हिसाब किससे लेंगे?
  • जीतन राम मांझी- यह अच्छा नहीं, बिहार को आपकी जरूरत

कोरोना संकट के बीच बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का चुनाव प्रचार आज गुरुवार शाम थम गया. लेकिन चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान करते हुए सबको चौंका दिया. उन्होंने कहा कि 2020 का बिहार विधानसभा चुनाव उनका आखिरी चुनाव है. उनके इस ऐलान के बाद राजनीतिक प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है. लोक जनशक्ति पार्टी ने इस फैसले पर तंज कसा है.

Advertisement

जनता दल यूनाइटेड (JDU) नीतीश कुमार एक बार फिर एनडीए की ओर से राज्य में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं और लगातार चौथी बार चुनाव जीतने की कोशिशों में जुटे हैं. पूर्णिया में गुरुवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि जान लीजिए आज चुनाव का आखिरी दिन है. और परसों चुनाव है. यह मेरा अंतिम चुनाव है. अंत भला तो सब भला.

नीतीश के इस ऐलान पर लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) ने तंज कसा है. एलजेपी का कहना है कि नीतीश के इस ऐलान से जेडीयू में हड़कंप मच गया है और कई नेता बेरोजगार हो गए हैं. जो लोग मैदान छोड़ कर भाग चुके हैं. ऐसों पर कौन विश्वास करेगा.

एलजेपी के ट्विटर हैंडल से एक अन्य ट्वीट में लिखा गया, 'नीतीश कुमार जी के संन्यास लेने के बयान के बाद जेडीयू के नेताओ में हड़कम्प है. जेडीयू के कई नेता अब बेरोज़गार हो गए हैं. इन बेरोज़गारों को #बिहार1stबिहारी1st में कोई जगह नहीं दी जाएगी. वह हमेशा बेरोज़गार ही रहेंगे. बिहार को अब और बर्बाद नहीं होने देना है. #जेडीयूमुक्तबिहार'

Advertisement

सिर्फ एलजेपी ही नहीं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी नीतीश कुमार के फैसले पर निशाना साधते हुए कहा, 'साहब ने कहा है कि यह उनका आख़िरी चुनाव है. इस बार पिछले 5 साल का हिसाब दिया नहीं और अभी से बता दिया कि अगली बार हिसाब देने आएंगे नहीं. अपना अधिकार उनको ना दें जो कल आपका आशीर्वाद फिर मांगने नहीं आएंगे. अगले चुनाव में ना साहब रहेंगे ना जेडीयू. फिर हिसाब किससे लेंगे हम लोग?'

राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हम यह लंबे समय से कह रहे हैं कि नीतीश कुमार जी पुराने पड़ गए हैं और वे बिहार को मैनेज नहीं कर पा रहे हैं. अब चुनाव प्रचार के अंतिम दिन उन्होंने ऐलान किया है कि वह राजनीति से संन्यास ले रहे हैं, शायद वह जमीनी हकीकत को समझ गए हैं.

कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी नीतीश के संन्यास लेने के ऐलान पर कहा, 'शुक्र है कि बिहार चुनाव के तीसरे चरण से पहले नीतीश जी ने हार मान ली है. नीतीश जी और मोदी जी ने अतीत में किसी और की तुलना में बिहार को अधिक नुकसान पहुंचाया है. नीतीश बाबू को रिटायर होना चाहिए, वे महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार के साथ अपने अच्छे अनुभव साझा कर सकते हैं.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (एचएएम) के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने नीतीश की टिप्पणी पर कहा कि अगर नीतीश कुमार का मतलब है कि वह रिटायर हो रहे हैं, तो यह पार्टी या बिहार के लिए अच्छा नहीं है. बिहार को नीतीश कुमार की जरूरत है. उनकी जगह कोई नहीं ले सकता. जीतन राम पहले नीतीश कुमार के साथ थे.

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने आजतक संवाददाता से बातचीत में कहा कि नीतीश कुमार को अब आराम करने की जरूरत है. उम्र के जिस मुकाम पर नीतीश कुमार पहुंच गए हैं, उन्हें आराम करने की जरूरत है. साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार को बड़ा भाई कहकर आशीर्वाद देने की बात कही.

Advertisement
Advertisement