बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं लेकिन अब सवाल ये उठ रहा है कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा. एनडीए में इस बार भारतीय जनता पार्टी को सबसे अधिक सीटें मिली हैं, ऐसे में नीतीश कुमार के सीएम बनने पर संशय बरकरार है. तमाम अटकलों के बीच जदयू नेता अशोक चौधरी ने कहा है कि नीतीश कुमार अभी दिल्ली नहीं जाएंगे, चुनाव उनके चेहरे पर लड़ा गया है और मुख्यमंत्री वही होंगे.
जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि जो भी लोग ऐसा एजेंडा सैट करने की कोशिश कर रहे हैं, उनका अपना विचार है. लेकिन बिहार की जनता ने नीतीश कुमार के नाम पर ही वोट दिया है, ऐसे में सीएम वही बनेंगे. लेकिन इसके अलावा कौन-क्या कहता है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है.
आपको बता दें कि बिहार में दो दशक के बाद ऐसा मौका आया है, जब बीजेपी ने जदयू से अधिक सीटें हासिल की हैं. बीजेपी इस बार 74 सीटें हासिल कर पाई है तो जदयू सिर्फ 43 सीटों पर सिमट गई है. यही कारण है कि बीजेपी के अंदर से भी इस बात की मांग उठने लगी है कि राज्य में सीएम पद उन्हें मिलना चाहिए.
हालांकि, बीजेपी के बड़े नेता लगातार नीतीश कुमार को ही सीएम पद का चेहरा बता रहे हैं. जीत के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा था कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही कह चुके हैं कि एनडीए के सीएम नीतीश कुमार ही होंगे, ऐसे में इस विषय पर चर्चा की जरूरत नहीं है.
गौरतलब है कि बिहार में नतीजों के बाद अब नए पोस्टर लगने भी शुरू हो गए हैं. जदयू की ओर से नीतीश कुमार के नाम के पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें पीएम मोदी की भी तस्वीर लगाई गई है. वहीं, बीजेपी दफ्तर के बार बिहार की जनता को धन्यवाद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगाई गई है.