scorecardresearch
 

निश्चय संवाद रैली में बोले नीतीश कुमार- बिहार को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है

शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निश्चय संवाद रैली को संबोधित किया. इस दौरान नीतीश कुमार ने एक बार फिर अपने 7 निश्चय पार्ट- 2 को दोहराया और वादा किया कि एक बार फिर मौका मिला तो बिहार को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे.

Advertisement
X
नीतीश कुमार ने फिर याद दिलाए अपने 7 निश्चय (फोटो: Twitter/@Jduonline)
नीतीश कुमार ने फिर याद दिलाए अपने 7 निश्चय (फोटो: Twitter/@Jduonline)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नीतीश कुमार ने निश्चय संवाद रैली को किया संबोधित
  • नीतीश कुमार बोले- बिहार को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे
  • नीतीश कुमार ने कहा- हमने विकास का काम किया है

बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है. सभी राजनीतिक दल अपने उम्मीदवारों को पक्ष में वोट करने के लिए जनता से अपील कर रहे हैं. इसी बीच शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निश्चय संवाद रैली को संबोधित किया. इस दौरान नीतीश कुमार ने एक बार फिर अपने 7 निश्चय पार्ट- 2 को दोहराया और वादा किया कि एक बार फिर मौका मिला तो बिहार को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे.

Advertisement

नीतीश कुमार ने निश्चय संवाद रैली में कहा कि हम लोगों ने विकास का काम किया है. हमने सबके उत्थान के लिए काम किया है, जितना काम महिलाओं के लिए इस प्रदेश में हुआ है, किसी और प्रदेश में ऐसा नहीं हुआ. हमारे काम की सराहना तो केंद्र हमेशा से करता रहा है. हमारी जीविका योजना को इतना पसंद किया गया कि इसी योजना को केंद्र ने आजीविका के नाम से अपनाया है.

नीतीश कुमार ने कहा कि लोग जो काम करना चाहेंगे उसकी हम सरकार की तरफ से हरसंभव मदद करेंगे. अभी तो अनुसूचित जाति, जनजाति और अति पिछड़े वर्ग के लिए 10 लाख रुपये की मदद कर रहे हैं, अब सभी महिलाओं की भी मदद करेंगे. लड़कियों को 12वीं कक्षा पास करने पर हम लोग 10 हजार रुपये देते हैं और ग्रेजुएशन कर लेने के बाद 25 हजार देते हैं. अब आगे मौका मिलेगा तो हर लड़की को 12वीं की कक्षा पास करने पर 25 हजार रुपये मिलेगा और ग्रेजुएट हो जाएगी तो उसको 50 हजार रुपये देंगे.

Advertisement

नीतीश कुमार ने आगे कहा कि हमने महिलाओं को सरकारी नौकरी में आरक्षण तो दे ही दिया है. अब यह सुनिश्चित करेंगे जितना हमारा सरकारी दफ्तर है ब्लॉक स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक, उसमें महिलाओं की पोस्टिंग हो, ताकि लोग देखेंगे कि स्त्री और पुरुष मिलकर काम कर रहे हैं. जब स्त्री-पुरुष साथ मिलकर काम करेंगे तभी बिहार तेजी से आगे बढ़ेगा.

निश्चय संवाद रैली में नीतीश कुमार ने कहा कि हम एक और काम करेंगे. हर खेत तक पानी पहुंचा देंगे. कोई सूखा की स्थिति का सामना नहीं करेगा. हर गांव में साफ-सफाई का इंतजाम करवाएंगे. जो लोग पशुपालन में हैं, उनके लिए खास व्यवस्थाएं करवाएंगे. हर शहर में भी साफ-सफाई का ध्यान दिया जाएगा.

देखें: आजतक LIVE TV

वृद्धों और गरीबों के बारे में बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि इसके साथ-साथ जो वृद्धजन हैं, जिनको देखने वाला घर में कोई नहीं है, उनके लिए हर छोटे-बड़े शहर में आवासीय इंतजाम कराएंगे, ताकि उन लोगों को रहने में कोई दिक्कत न हो. जो गरीब लोग हैं और बड़े शहरों में काम की तलाश में जाते हैं और सड़क किनारे या इधर-उधर कहीं सो जाते हैं उनके लिए भी काम करेंगे. अगली बार अगर मौका देंगे तो हम हर शहर में बहुमंजिला इमारत बनाएंगे और हर गरीब आदमी को रहने के लिए उसमें फ्लैट का आवंटन करेंगे.

Advertisement

सुगम यातायात को लेकर नीतीश कुमार ने कहा कि हर गांव तक सड़क का निर्माण तो कर ही रहे हैं, गांव को हर जगह से कनेक्ट करेंगे, शहर और बाजार में सड़क का बाईपास बनाएंगे, जहां बाईपास के लिए जमीन नहीं है वहां फ्लाईओवर बनाएंगे ताकि अगले 50 साल तक किसी को कहीं भी जाने में किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े. इसके अलावा एक और काम करेंगे, सबके इलाज का काम. मनुष्यों के इलाज का प्रबंधन तो करेंगे ही साथ ही साथ जो लोग पशुपालन करते हैं उन लोगों के पशुओं के देखभाल के लिए उसको नई टेक्नॉलजी के माध्यम से जोड़कर पशु अस्पताल बनाएंगे. हमने 7 निश्चय सोच कर रखे हैं. इसको आगे बढ़ाएंगे. जो पहले के काम हैं उनका पुनर्निरीक्षण करेंगे.

पिछली सरकारों पर हमला बोलते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि पहले क्या हाल था, कितना हंगामा होता था. किस तरह की घटनाएं घटती थीं. 15 साल राज करने का मौका मिला पति-पत्नी को. क्या बुरा हाल था, कोई शाम को निकल पाता था. आज कितनी बेहतर स्थिति बना दी है. इसको और आगे ले जाना है. बिहार को काफी ऊंचाई पर ले जाना है. नई पीढ़ी को पुराने दिनों के बारे में बताइए और अब जो काम हुआ उसको बताइए. फिर मौका मिला तो जमकर काम करेंगे. लोगों से अपील करेंगे कि सबको जीता कर एक बार फिर से सेवा करने का मौका दीजिए. हम अपील करते हैं कि सबको विजयी बनाएं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement