बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह चुनाव प्रचार में उतर गए हैं. बुधवार को उन्होंने सुल्तानगंज में जनसभा को संबोधित किया. एक दिन में उनकी ये दूसरी रैली है. इससे पहले नीतीश कुमार बांका जिले के अमरपुर विधानसभा क्षेत्र में रैली कर चुके हैं. नीतीश ने यहां कहा कि कुछ लोग मेरी आलोचना ही करते रहते हैं और प्रचार करते रहते हैं, जबकि हम काम करते हैं.
भागलपुर के सुल्तानगंज में रैली की शुरुआत करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना के चलते कम समय में ही चुनाव होना है, इसलिए ज्यादा जगह जाना नहीं हो पा रहा है. हम लगातार वर्चुअल तरीके से बात कर रहे हैं. आज मैं सिर्फ आपका अभिनंदन करने आया हूं.
नीतीश कुमार ने कहा कि हमने सात निश्चय को पूरा करते हुए हर क्षेत्र में काम किया है. अब किए गए काम की देखभाल करनी है.
नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना उनकी जमकर आलोचना की. नीतीश ने कहा कि कुछ लोग बस मेरी आलोचना करते रहते हैं, लेकिन जब पति-पत्नी (लालू यादव-राबड़ी देवी) को मौका मिला था तो कुछ नहीं किया. लेकिन हमने हर क्षेत्र में काम किया है. नीतीश ने कहा कि समाज का जो पिछड़ा तबका था, जिनकी समाज में इज्जत नहीं होती था हमने उनके उत्थान के लिए काम किया है.
नीतीश ने भाषण की अन्य बातें
-आपको हम बस यही कहने आये हैं, अब तक जितना काम हुआ अब उसके मेंटेनेंस का भी जिम्मा हमारा रहेगा. शौच और स्वच्छता का सम्पूर्ण ख्याल रखा जाएगा तो 90 प्रतिशत बीमारियों से ऐसे ही छुटकारा मिल जाएगा.
-कोई क्षेत्र नहीं है, जिसमें हमने काम नहीं किया है. अब आगे मौका मिलेगा तो हम बिहार को सक्षम बनाएंगे, स्वावलंबी बनाएंगे. हमने सात निश्चय-2 की घोषणा की है.
देखें: आजतक LIVE TV
-कुछ लोग अपने झूठ के प्रचार के लिए, अपनी पब्लिसिटी के लिए, अनाप-शनाप कुछ भी बोलते हैं. हमारा कार्य सिर्फ काम करना है, सेवा करना और वो हम करते रहेंगे.
-ये तकनीक का जमाना है. नई टेक्नोलॉजी से युवाओं को अवगत करवाया जाएगा उनको ट्रेनिंग दी जाएगी. ताकि नई टेक्नोलॉजी से युवा वाकिफ हों और रोजगार के अवसर यहीं मिले.
सुल्तानगंज सीट पर जेडीयू का दबदबा
सुल्तानगंज सीट पर जेडीयू का दबदबा रहा है. चार बार इस सीट से जेडीयू चुनाव जीत चुकी है. दो बार से इस सीट से सुबोध राय विधायक रहे हैं. 2015 में सुबोध राय जेडीयू के टिकट पर आरएलएसपी के हिमांशु प्रसाद को हराया था. हालांकि, इस बार टिकट बदल दिया गया है. जेडीयू ने इस बार ललित नारायण मंडल को यहां से प्रत्याशी बनाया है. ललित नारायण की टक्कर महागठबंधन में कांग्रेस के उम्मीदवार ललन कुमार से है.