scorecardresearch
 

Kaimur: नित्यानंद बोले-जिनके पास कोई योजना नहीं, वह रोजगार देने की बात करते हैं

बिहार विधानसभा चुनाव के महासंग्राम में सभी पार्टियां वोटरों को लुभाने के लिए भरपूर कोशिश कर रही हैं. शुक्रवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय कैमूर जिले के मनिहारी गांव पहुंचे. जहां उन्होंने जनता से भभुआ विधानसभा की प्रत्याशी रिंकी रानी पांडे के पक्ष में वोट करने की अपील की.

Advertisement
X
  Nityananda Roy reached Manihari village in Kaimur
Nityananda Roy reached Manihari village in Kaimur
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आरजेडी के राज में व्यवसायी भाग जाते थे यहां से
  • PM मोदी और नीतीश कर रहे सही विकास कार्य
  • केंद्र और राज्य सरकार मिलकर देगी रोजगार

बिहार विधानसभा चुनाव के महासंग्राम में सभी पार्टियां वोटरों को लुभाने के लिए भरपूर कोशिश कर रही हैं. शुक्रवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय कैमूर जिले के मनिहारी गांव पहुंचे. जहां उन्होंने जनता से भभुआ विधानसभा की प्रत्याशी रिंकी रानी पांडे के पक्ष में वोट करने की अपील की.

Advertisement

नित्यानंद राय ने कहा कि तेजस्वी यादव का किया हुआ हर वादा झूठा है. इनकी सरकार में कानून को अपराधियों के हवाले कर दिया गया था. जितनी भी नौकरी दी गई हैं सब नीतीश और पीएम मोदी के द्वारा लोगों को दी गई है. इनके राज में तो कारोबारी यहां व्यवसाय करने में डरते थे. जिनके पास कोई सोच नहीं है न ही कोई योजना है वह रोजगार देने की बात करते हैं.

नित्यानंद राय ने कहा पीएम मोदी की सरकार में देश की सुरक्षा और सीमा की सुरक्षा मजबूत हुई है. दुनिया के सामने हम हिमालय पर खड़ा होकर शांति का संदेश देकर अलगाववाद और आतंकवाद को करारा जवाब देकर भारत के भूमि से उसको मिटा रहे हैं. 370 धारा समाप्त हो गई और यहां पर भावनात्मक और विकास की लड़ाई है. वोट को आप नहीं बंटने दें और एकजुट होकर रिंकी रानी पांडे को जिताएं.

Advertisement

ये भी पढ़े

 

Advertisement
Advertisement