बिहार विधानसभा के अंतिम चरण के मतदान के लिए सुपौल में पप्पू यादव ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पप्पू यादव ने कहा कि 9 नंवबर के बाद गुजराती, छपरा और नालंदा वाले आपसे मिलने नहीं आएंगे. आपकी सेवा के लिए पप्पू यादव ही हर समय मौजूद रहेगा.
सुपौल बलभद्रपुर मैदान में जनसभा संबोधित करते हुए जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि पांच साल नहीं, बल्कि सिर्फ तीन साल का समय चाहिये. इन तीन साल में बिहार को एशिया का नंबर वन राज्य नहीं बनाया, तो राजनीति से इस्तीफा दे दूंगा. उन्होंने कहा कि सत्ता में आये, तो गरीब का बेटा मजदूरी करने अन्य प्रदेशों में नहीं जायेगा.
पांच नहीं सिर्फ तीन चाहिए
कोरोना के समय में केंद्र और प्रदेश सरकार ने दूसरे प्रदेशों में फंसे बिहार के लोगों को बेसहारा छोड़ दिया था. उस समय हमने बसों की व्यवस्था की और अपने लोगों को घर बुलाने का काम किया.
पप्पू यादव ने कहा कि कोरोना के समय में 32 लाख लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की. भावुक होते हुए कहा कि पप्पू यादव आपका बेटा है, हमेशा आपके बीच रहेगा. 9 नंवबर के बाद गुजराती, छपरा और नालंदा वाले आपके दुख दर्द को पूछने के लिए नहीं आएंगे. उन्होंने कहा कि हवाई नारों में कभी मेरा विश्वास नहीं रहा. हम आपकी हर परेशानी में आपके साथ खड़े रहे, अब आपकी बारी है.
(इनपुट- रामचंद्र गौतम)