scorecardresearch
 

Madhubani: पप्पू यादव बोले- सरकार बनी तो बिना लिखित परीक्षा के होगी सिपाही भर्ती

जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव मधुबनी के हरलाखी विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. यहां उन्होंने अपने प्रत्याशी संतोष झा के समर्थन में लोगों से वोट करने की अपील की. सभा में उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनी तो बिना लिखित परीक्षा के सिपाही की बहाली की जाएगी.

Advertisement
X
मधुबनी में लोगों को संबोधित करते पप्पू यादव.
मधुबनी में लोगों को संबोधित करते पप्पू यादव.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रत्याशी संतोष झा के समर्थन में मांगे वोट
  • 'वृद्धा पेंशन 3000 रु. प्रति माह मिलेगा'
  • 'लड़कियों को छेड़ने वालों की जिंदगी खराब कर दूंगा'

जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव मधुबनी के हरलाखी विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. यहां उन्होंने अपने प्रत्याशी संतोष झा के समर्थन में लोगों से वोट करने की अपील की. सभा में उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनी तो बिना लिखित परीक्षा के सिपाही की बहाली की जाएगी.

Advertisement

पप्पू यादव बोले ने कहा कि मेरी लड़ाई है, यदि कोई लड़की को छेड़ते हुए पकड़ा गया तो या तो पप्पू यादव जिंदा रहेगा या छेड़ने वाला जिंदा रहेगा. हर जगह सीसीटीवी लगाया जाएगा. घूसखोर और छेड़ने वालों का आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड छीन लिया जाएगा और मैं गोली नहीं चलाऊंगा. मौत से बदतर जिंदगी बना दूंगा. 

उन्होंने कहा आपने गुजरात, नालंदा और छपरा वालों को मौका दिया लेकिन मिथिला के बेटे को मौका नहीं दिया. क्या मिथिला के बेटे को मौका नहीं मिलना चाहिए. हम हर सुख दुख में साथ रहते हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना के समय सभी घर में सोये हुए थे, लेकिन हम सत्तर लाख लोगों से मिले और लाखों मजदूरों को घर वापस लौटाया. 

देखें: आजतक LIVE TV  

हमने कोटा में फंसे बच्चे को वापस अपने घर में लेकर आए. उन्होंने कहा कि एक बार मुझे मौका दीजिए, जाति-धर्म से ऊपर उठकर सभी लोगों का सुख-दुख में साथ देता हूं और देता रहूंगा. उन्होंने कहा कि अगर मेरी सरकार बनी तो वृद्धा पेंशन 3000 रुपये प्रति माह कर दूंगा. छात्रवृत्ति दोगुनी कर दूंगा. इंटर बीए की पढ़ाई मुफ्त कर दूंगा. 

Advertisement

जिनके पास जमीन और भवन नहीं है. अगर हमारी सरकार बनी तो जमीन सहित पक्का मकान बनवाने का कार्य करूंगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री चीनी मिल पर कुछ नहीं बोले. मछली और मखाना के विषय में कुछ नहीं बोले.

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement