scorecardresearch
 

पारू विधानसभा सीट: लगातार तीन बार से जीतने वाली बीजेपी क्या कायम रख पाएगी अपना दबदबा?

2015 के विधानसभा चुनाव में पारू विधानसभा सीट से बीजेपी के अशोक कुमार सिंह ने 13539 वोटों से जीत हासिल की. इस चुनाव में उन्होंने आरजेडी के शंकर प्रसाद को हराया था.

Advertisement
X
पारू सीट पर करीब 15 सालों से बीजेपी का कब्जा (सांकेतिक तस्वीर)
पारू सीट पर करीब 15 सालों से बीजेपी का कब्जा (सांकेतिक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पारू से अशोक कुमार मौजूदा विधायक
  • 2015 में 13539 वोटों से जीते थे अशोक
  • पारू सीट पर लगातार तीन चुनाव में बीजेपी की जीत

बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार पारू विधानसभा सीट पर भी कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. पारू विधानसभा सीट पिछले करीब 15 सालों से भारतीय जनता पार्टी के कब्जे में हैं. यहां से मौजूदा विधायक अशोक कुमार सिंह है, जो कि अक्टूबर 2005 से लगातार इस सीट पर विजय हो रहे हैं.

Advertisement

2015 के विधानसभा चुनाव में पारू विधानसभा सीट से बीजेपी के अशोक कुमार सिंह ने 13539 वोटों से जीत हासिल की. इस चुनाव में उन्होंने आरजेडी के शंकर प्रसाद को हराया था. पिछले तीन चुनाव से पारू जहां बीजेपी के कब्जे में है तो वहीं आरजेडी इस सीट पर पिछले तीन चुनाव से दूसरे नंबर पर रह रही है.

पारू विधानसभा सीट पर 3 नवंबर 2020 को मतदान हुआ. इस सीट से कांग्रेस के अनुनय सिन्हा, आरएलएसपी के मदन चौधरी तो वहीं बीजेपी के अशोक कुमार सिंह मैदान में हैं. इस सीट पर 60.11 फीसदी वोटिंग हुई.

पारू विधानसभा सीट
पारू विधानसभा बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में स्थित है और वैशाली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है. 2011 की जनगणना के अनुसार यहां कुल 456333 जनसंख्या में से 100% ग्रामीण आबादी है. अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) का अनुपात कुल जनसंख्या में से क्रमशः 16.61 और 0.34 है. 2019 की मतदाता सूची के अनुसार, इस निर्वाचन क्षेत्र में 297518 मतदाता और 311 मतदान केंद्र हैं.

Advertisement

2015 विधानसभा चुनाव
साल 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में पारू सीट से भारतीय जनता पार्टी के अशोक कुमार सिंह ने जीत हासिल की थी. इस चुनाव में अशोक कुमार को 80445 वोट हासिल हुए. वहीं दूसरे नंबर पर रहे आरजेडी के शंकर प्रसाद को 66906 वोट मिले थे. 2015 के विधानसभा चुनावों में इस सीट पर 60.11% मतदान हुआ था. 2015 में बीजेपी को 48.21% तो आरजेडी को 40.1% वोट मिले थे. 2015 के चुनाव में पारू सीट पर 277601 कुल मतदाता थे, इसमें से कुल 166855 लोगों ने मतदान किया.

विधायक के बारे में
अशोक कुमार सिंह पारू विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक हैं. 5 अप्रैल 1969 को अशोक सिंह का जन्म शिवपुर घोघराहों, मुजफ्फरपुर में हुआ था. उनकी शिक्षा मैट्रिक तक की है. अशोक कुमार सिंह की पत्नी का नाम उषा सिंह है. इनके एक बेटा और एक बेटी है. अशोक कुमार 1990 से राजनीति में हैं.

राजनीतिक पृष्ठभूमि
पारू विधानसभा सीट पर पिछले 15 सालों से भारतीय जनता पार्टी का दबदबा बना हुआ है. बीजेपी के अशोक कुमार इस सीट पर जनता के बीच काफी लोकप्रिय हैं और लगातार तीन बार चुनाव जीत चुके हैं. वहीं पारू विधानसभा सीट पर मिथिलेश प्रसाद यादव का भी काफी दबदबा रहा है. पारू विधानसभा सीट से मिथिलेश यादव 1995 का विधानसभा चुनाव जनता दल के टिकट पर जीत चुके हैं. इसके बाद 2000 और फरवरी 2005 का चुनाव पारू से आरजेडी की टिकट पर मिथिलेश यादव ने जीता था. हालांकि अक्टूबर 2005 और 2010 के चुनाव में मिथिलेश यादव दूसरे नंबर पर रहे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement