scorecardresearch
 

Muzaffapur: ये सीट BJP के लिए नाक का सवाल तो कांग्रेस चाहती है वापसी, दिलचस्प होगा मुकाबला

पारू से लगातार 15 साल से बीजेपी के अशोक सिंह विधायक हैं. वहीं, इस बार महागठबंधन की ओर से बिहार के कद्दावर कांग्रेसी नेता महेश प्रसाद सिंह के नाती और पूर्व केंद्रीय मंत्री उषा सिन्हा के बेटे अनुनय सिंह खड़े हैं. एक समय अनुनय सिंह के पिता वीरेंद्र कुमार सिंह वहां से तीन बार विधायक रहे. वहीं अनुनय सिंह की मां उषा सिन्हा एक बार पारू की एमएलए और एक बार वैशाली लोकसभा क्षेत्र से एम पी रही हैं.

Advertisement
X
इस सीट पर है कांटे की टक्कर.
इस सीट पर है कांटे की टक्कर.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पारू मुजफ्फरपुर जिले की सबसे हॉट सीट बन गई है
  • लगातार 15 साल से बीजेपी के अशोक सिंह हैं विधायक
  • पारू सीट BJP और कांग्रेस दोनों के लिए प्रतिष्ठा का विषय

बिहार विधानसभा चुनाव के महासंग्राम में इस बार मुकाबला दिलचस्प होने वाला है. पारू विधानसभा क्षेत्र मुजफ्फरपुर जिले की सबसे हॉट सीट बन गयी है. इस सीट से देश की दोनों बड़ी पार्टियां अपनी-अपनी साख बचाने उतरेंगी .

Advertisement

पारू से लगातार 15 साल से बीजेपी के अशोक सिंह विधायक हैं. वहीं, इस बार महागठबंधन की ओर से बिहार के कद्दावर कांग्रेसी नेता महेश प्रसाद सिंह के नाती और पूर्व केंद्रीय मंत्री उषा सिन्हा के बेटे अनुनय सिंह खड़े हैं. एक समय अनुनय सिंह के पिता वीरेंद्र कुमार सिंह वहां से तीन बार विधायक रहे. वहीं अनुनय सिंह की मां उषा सिन्हा एक बार पारू की एमएलए और एक बार वैशाली लोकसभा क्षेत्र से एम पी रही हैं.

ऐसे में इस बार का पारू सीट बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए प्रतिष्ठा का विषय है. इस सीट की अहमियत का इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि किसान चाची के बहाने जेपी नड्डा आचार संहिता लागू होने से पहले एक कार्यक्रम कर चुके हैं. तो महागठबंधन ने भी काफी सोच समझकर कांग्रेस नेता अनुनय सिंह को प्रत्याशी बनाया है. दूसरी तरफ पप्पू यादव की जाप ने भी कई सालों से क्षेत्र में जनसम्पर्क चला रहे युवा नेता रानू नीलम शंकर को अपना प्रत्याशी बनाया है.

Advertisement

ऐसे में पुरानी पार्टी फिर से स्थापित होगी कि कोई नया चेहरा सामने आएगा यह तो आने वाला वक्त बताएगा. फिलहाल मुजफ्फरपुर के पारू में दिलचस्प मुकाबला सामने है.

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement