scorecardresearch
 

Gaya: भैंस पर बैठकर चुनाव प्रचार करना पड़ा महंगा, पुलिस ने इस आरोप में कर लिया गिरफ्तार

गया शहर विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल के प्रत्याशी मोहम्मद परवेज आलम द्वारा भैंस पर बैठकर चुनाव प्रचार किया जा रहा था. जब इस मामले में उनसे पूछा गया कि चुनाव प्रचार के लिए भैंस को ही क्यों चुना, तो उनका कहना था कि मेरे पास महंगी गाड़ी खरीदने के लिए पैसा नहीं है.

Advertisement
X
पशु अत्याचार अधिनियम के तहत दर्ज हुई एफआईआर.
पशु अत्याचार अधिनियम के तहत दर्ज हुई एफआईआर.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पशु अत्याचार अधिनियम के तहत दर्ज हुई एफआईआर
  • सिविल लाइन पुलिस ने किया परवेज आलम को गिरफ्तार

बिहार के गया की शहर विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल के प्रत्याशी को भैंस पर बैठकर चुनाव प्रचार करना महंगा पड़ गया. उनके खिलाफ पशु अत्याचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हुआ, जिसके बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. 

Advertisement

इसलिए कर रहे थे भैंस पर बैठकर प्रचार 
गया शहर विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल के प्रत्याशी मोहम्मद परवेज आलम द्वारा भैंस पर बैठकर चुनाव प्रचार किया जा रहा था. जब इस मामले में उनसे पूछा गया कि चुनाव प्रचार के लिए भैंस को ही क्यों चुना, तो उनका कहना था कि मेरे पास महंगी गाड़ी खरीदने के लिए पैसा नहीं है. सं​पत्ति में मेरे पर एक भैंस ही है. इसलिए भैंस से ही चुनाव प्रचार कर रहा हूं. 

पुलिस ने किया गिरफ्तार 
रोज की तरह राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल के प्रत्याशी मोहम्मद परवेज आलम आज भी भैंस पर बैठक चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. इस दौरान सिविल लाइन थाना पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि प्रत्याशी पर पशु अत्याचार अधिनियम के तहत  मुकदमा दर्ज कराया गया था. हालांकि बाद में मोहम्मद परवेज आलम को थाने से ही जमानत दे दी गई. 

Advertisement

 

हो रही थी खूब चर्चा 
गया विधानसभा से चुनाव लड़ रहे परवेज आलम का भैंस पर बैठकर चुनाव प्रचार करना चर्चा का विषय बना हुआ था. जिस ऐरिया में भी परवेज जाते, वहां लोगों की भीड़ जुट जाती थी, इसका फायदा भी परवेज खूब उठा रहे थे. परवेज का इस चुनाव में दावा है कि वे एक लाख वोटों से जीत दर्ज करेंगे.

(इनपुट-पंकज कुमार)

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement