scorecardresearch
 

पाटिलपुत्र-मगध में भी बढ़ा NDA का प्रभाव, महागठबंधन को हर तरफ मात

बिहार के पाटलिपुत्र-मगध क्षेत्र में 61 विधानसभा सीटें हैं. इस क्षेत्र में बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, पटना, अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई जिले शामिल हैं.

Advertisement
X
महागठबंधन को मिली मात
महागठबंधन को मिली मात
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिहार के पाटलिपुत्र-मगध क्षेत्र में 61 विधानसभा सीटें हैं
  • इस क्षेत्र में बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, पटना, अरवल हैं

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. बिहार की जनता ने एक बार फिर नीतीश कुमार पर भरोसा जताया है. नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को 125 सीटों पर जीत मिली है. वहीं, महागठबंधन को 110 सीटों से ही संतोष करना पड़ा है. चुनावी नतीजों को देखने पर स्पष्टतौर से समझ आता है कि पाटलिपुत्र-मगध क्षेत्र में एनडीए का प्रभाव बढ़ा है. वहीं, महागठबंधन को इस इलाके में मात मिली है.

Advertisement

 
पाटिलपुत्र-मगध क्षेत्र में भी एनडीए का दबदबा 

बांका की जिला सदर से बीजेपी, अमरपुर से जेडीयू , धोरैया से राजद, कटोरिया से बीजेपी और बेलहर सीट से जेडीयू उम्मीदवार को जीत मिली है. मतलब ये कि पांच में से सिर्फ एक सीट पर महागठबंधन के राजद को जीत मिली है. अगर मुंगेर जिले की बात करें तो तीन में से दो सीट महागठबंधन के खाते में गई है. मुंगेर के जमालपुर से कांग्रेस, तारापुर से जेडीयू और मुंगेर से राजद उम्मीदवार ने कब्जा जमाया है. लखीसराय  जिले की सदर विधानसभा सीट पर बीजेपी और सूर्यगढ़ा में राजद ने जीत दर्ज की गई.

देखें- आजतक LIVE TV

शेखपुरा जिले की सदर विधानसभा सीट पर राजद ने बाजी मारी है जबकि बरबीघा सीट जदयू के खाते में गई है. नीतीश कुमार के गढ़ नालंदा जिले की सभी 7 सीटों में से छह पर एनडीए और एक पर राजद को जीत हासिल हुई है. पटना जिले की पटना साहिब सीट और दीघा विधानसभा सीट पर बीजेपी को जीत मिली है. दानापुर, मनेर विधानसभा सीट पर राजद और फुलवारी से भाकपा माले को जीत मिली है. इसी तरह अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई जिले में भी बीजेपी का दबदबा बढ़ा है.

Advertisement

पाटलिपुत्र-मगध क्षेत्र के बारे में 

इतिहास को समेटे पाटलिपुत्र-मगध क्षेत्र पर्यटन के लिहाज से बिहार का सबसे अहम हिस्सा है. बिहार के पाटिलपुत्र-मगध क्षेत्र में 61 विधानसभा सीटें हैं जिनमें भागलपुर (कुछ भाग) बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, पटना, अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई जिले शामिल हैं. सियासी तौर पर इस क्षेत्र में एनडीए का दबदबा रहा है.


 

Advertisement
Advertisement