कोरोना वायरस के संकट के बीच बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान में 54.26 फीसदी वोटिंग हुई. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 71 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई. पहले चरण के मतदान में 1066 प्रत्याशी मैदान में थे. बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान में कई खास बातें भी सामने आई हैं...
- पहले चरण के लिए 2.14 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं में 54.26 फीसदी वोटिंग हुई.
- कोरोना काल में यह पहला विधानसभा चुनाव है. बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान में कोरोना वायरस से जुड़े प्रोटोकॉल का भी ध्यान रखा गया.
- पहले चरण के मतदान में कई जगहों पर ईवीएम खराबी की भी शिकायतें सामने आईं. जमुई से आरजेडी प्रत्याशी विजय प्रकाश ने आरोप लगाया कि करीब 55 बूथों पर ईवीएम ने काम नहीं किया. ऐसे में यहां दोबारा मतदान होना चाहिए. आरजेडी ने केंद्र और बीजेपी पर इसका ठीकरा फोड़ा.
- पहले चरण में आरजेडी के 42 सीटों पर, एलजेपी के 41 सीटों पर, आरएलएसपी के 40 सीटों पर, जेडीयू के 35 सीट पर, बीजेपी के 29 सीट पर, बीएसपी के 26 सीट पर, कांग्रेस के 21 सीट पर और एनसीपी के 21 सीटों पर उम्मीदवारों के लिए वोट डाले गए.
- पहले चरण के मतदान में सर्वाधिक उम्मीदवार वाली सीट गया टाउन रही. जहां 27 प्रत्याशी मैदान में उतरे. वहीं सबसे कम उम्मीदवार वाली सीट कटोरिया रही. जहां 5 प्रत्याशी ही मैदान में थे.
- मतदान के दौरान ईवीएम में खराबी की घटनाएं बहुत मामूली रहीं. कुल ईवीएम में से 0.22% बदलनी पड़ीं, जबकि कंट्रोल यूनिट बदलने का आंकड़ा थोड़ा ज्यादा यानी 0.25% रहा.
- निर्वाचन आयोग के सेक्रेटरी जनरल उमेश सिन्हा ने बताया कि कई बूथों पर मतदान का समय शाम सात बजे तक बढ़ाया गया. वहीं कुछ जगह सुबह सात से तीन बजे तक, कहीं सुबह सात से चार और पांच बजे तक वोटिंग समय था. लेकिन आमतौर पर शाम छह बजे तक मतदान करने का समय तय था.
- पहले चरण के मतदान में 72 हजार से ज्यादा सर्विस वोटर और 83 हजार के लगभग पोस्टल बैलेट से मतदान हुआ है.
- बिहार एडीजी के अनुसार बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान कोविड-19 उल्लंघन के 93 मामले सामने आए.
पहले चरण के मतदान के बाद नेताओं ने ऐसे किया लोगों का धन्यवाद
धन्यवाद बिहार!
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 28, 2020
आपने प्रथम चरण में नया बिहार बनाने के लिए जिस प्रकार का अपार स्नेह और समर्थन दिया है उसके लिए आप सबों को कोटि कोटि प्रणाम।
नए बिहार में युवाओं के सपनों को साकार किया जाएगा।
प्रथम फ़ेज में लड़ रहे कई लोजपा प्रत्याशीयों से बात की।सभी के उत्साह को देख कर खुश हूँ।आने वाली 10 तारीख़ बिहार के लिए नई सुबह लाएगी।बदलाव के लिए किया गया वोट आप सभी के भविष्य को बेहतर बनाएगा।लोजपा के सभी जीतने वाले प्रत्याशी भाजपा को समर्थन देकर भाजपा लोजपा सरकार बनाएगी।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 28, 2020
पहले चरण में बिहार की भावनाओं के अनुरूप मतदाताओं के चेहरों पर बदलाव की चमक साफ़ दिखाई दी।
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) October 28, 2020
बिहार आए प्रधानमंत्री की निराशा और नीतीश कुमार जी की हताशा बिहार के युवाओं की उम्मीदों की जीत की गारंटी है।
महागठबंधन के साथ बिहार के विकास का पहला क़दम दृढ़ता से बढ़ा है।#BiharElections