scorecardresearch
 

फुलवारी विधानसभा सीट: जदयू के खाते में आई सीट, AIMIM भी मैदान में

इस सीट से विधायक श्याम रजक जदयू का हिस्सा रहे हैं और नीतीश कुमार के करीबी माने जाते रहे हैं. पिछले दो बार से वो यहां पर चुनाव भी जीत रहे हैं.

Advertisement
X
श्याम रजक ने बदली है पार्टी
श्याम रजक ने बदली है पार्टी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिहार में शुरू हुई चुनावी हलचल
  • श्याम रजक ने बदली है पार्टी

बिहार में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो गई है, अब दस नवंबर को नतीजों का इंतजार है. बिहार की फुलवारी विधानसभा सीट पर इस बार 3 नवंबर को वोट डाले गए, यहां कुल 57.27 फीसदी मतदान हुआ.

Advertisement

राज्य की फुलवारी विधानसभा सीट पर जनता दल (यूनाइटेड) में रहे और नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले स्थानीय विधायक श्याम रजक ने हाल ही में राष्ट्रीय जनता दल का दामन थाम लिया था. जिसके बाद अब फुलवारी विधानसभा सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है. 

कौन-कौन है मैदान में?
जनता दल (यू) – अरुण मांझी
एनसीपी – सुरेंद्र पासवान
AIMIM – कुमारी प्रतिभा
सीपीआई (एम) – गोपाल रविदास
प्लूरल्स पार्टी – रवि कुमार 

कब होना है चुनाव? 
दूसरा चरण – 3 नवंबर
नतीजा – दस नवंबर

सीट का राजनीतिक इतिहास?
फुलवारी विधानसभा सीट 1977 में बनी थी, शुरुआत के कुछ चुनाव में यहां कांग्रेस का दबदबा रहा. लेकिन उसके बाद राष्ट्रीय जनता दल ने अपनी पैठ बनानी शुरू की. RJD ने यहां लगातार चार बार विधानसभा चुनाव जीता, लेकिन 2010 से जनता दल यूनाइटेड ने यहां पर जीत हासिल की है. ये विधानसभा सीट SC के लिए आरक्षित है. 

Advertisement

क्या कहता है सामाजिक तानाबाना?
फुलवारी सीट पर करीब 25% मुस्लिम मतदाता हैं. ऐसे ही करीब 27 फीसदी दलित मतदाता हैं जबकि 15 फीसदी यहां यादव मतदाता भी हैं. सुरक्षित सीट होने के चलते सभी पार्टियां दलित प्रत्याशी उतारती आई हैं, जिसके चलते यहां दलित वोट बंटने वाले स्थिति बनी रहती है. इस लिहाज गैर मुस्लिम और गैर दलित वोटर की भूमिका काफी अहम हो जाती है. इस सीट पर कुल वोटरों की संख्या 2.80 लाख से अधिक है. 

2015 में क्या रहे थे नतीजे?
ये सीट पहले कभी राजद का गढ़ थी, लेकिन पिछले दो बार से जदयू को जीत मिल रही है. पिछले चुनाव में दोनों पार्टियां साथ थीं, ऐसे में जीत मिलने में कोई मुश्किल नहीं हुई. जदयू की ओर से श्याम रजक को पिछले चुनाव में 94 हजार वोट मिले थे, जबकि हम पार्टी के राजेश्वर मांझी को सिर्फ 48 हजार के करीब वोट मिल पाए थे. इस बार जदयू और हम दोनों ही एनडीए का हिस्सा हैं और श्याम रजक राजद में हैं ऐसे में चुनाव दिलचस्प हो गया है. 

स्थानीय विधायक के बारे में 
इस सीट से विधायक श्याम रजक जदयू का हिस्सा रहे हैं और नीतीश कुमार के करीबी माने जाते रहे हैं. पिछले दो बार से वो यहां पर चुनाव भी जीत रहे हैं. श्याम रजक की मुस्लिम और दलित वोटरों में अच्छी पैठ है, साथ ही रजक समाज के वोट भी उनके साथ ही रहते हैं. लेकिन इस बार जब जदयू बीजेपी के साथ है तो उन्होंने अलग रास्ता चुना. साफ है कि श्याम रजक ने अपने मुस्लिम-दलित और यादव वोटबैंक को बचाने की कोशिश की, यही कारण रहा कि तेजस्वी यादव ने उनका अपनी पार्टी में स्वागत किया. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement