बिहार के मोतिहारी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया. गांधी मैदान पर हुई इस जनसभा से पीएम मोदी की आवाज एलईडी के माध्यम से Raxaul तक गूंजी. रक्सौल में पांच जगह पर पीएम मोदी को लाइव सुनने की व्यवस्था की गई थी. इस वर्चुअल रैली में भी लोग पूरी तरह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर आये.
मोतिहारी के गांधी मैदान से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया. कोरोना काल में पीएम मोदी की रैली में भीड़ अत्यधिक न हो और उनकी आवाज अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके, इसके लिए रक्सौल में पांच स्थान पर एलईडी लगाये गए थे.
गांधी मैदान में 20 हजार लोगों के लिए व्यवस्था की गई
कोविड 19 के इस दौर में बीजेपी के इस प्रयास को लोगों द्वारा खूब सराहा जा रहा है. बीजेपी नेता अनिल सिन्हा ने बताया कि कोविड- 19 को लेकर मोतिहारी के गांधी मैदान में 20 हजार लोगों के लिए व्यवस्था की गई, जिसके चलते रक्सौल के जो लोग इस रैली में भाग नहीं ले सके, उनके लिए रक्सौल में पांच जगह एलईडी लगाये गए, जिससे ये लोग पीएम मोदी को लाइव सुन सकें.
अनिल सिन्हा ने बताया कि बूथ स्तर से सात लोगों का चयन किया गया था. चयनित लोग ही मोतिहारी के गांधी मैदान में पीएम मोदी को लाइव सुनने के लिए पहुंचे हैं. वहीं वर्चुअल रैली में आये कमलेश कुमार ने कहा कि पीएम मोदी की जनसभा में जाने की इच्छा थी, लेकिन कोरोना के कारण नहीं गये, लेकिन एलईडी पर पीएम मोदी को सुनने का अनुभव भी बेहद शानदार रहा.