scorecardresearch
 

बड़ी जीत पर नड्डा को मोदी की शाबाशी, युवाओं को बीजेपी से जुड़ने का मंत्र

कार्यक्रम के दौरान पीएम ने 'नड्डा जी आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं' के नारे लगवाए. पीएम ने कहा कि देश का विकास, राज्य का विकास, आज सबसे बड़ी कसौटी है और आने वाले समय में भी यही चुनाव का आधार रहने वाला है. जो लोग ये नहीं समझ रहे, इस बार भी उनकी जगह-जगह जमानत जब्त हो गई है.

Advertisement
X
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और पीएम मोदी (फोटो-PTI)
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और पीएम मोदी (फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को किया संबोधित
  • चुनाव में मिली जीत पर पीएम ने जेपी नड्डा की पीठ थपथपाई
  • पीएम मोदी ने युवाओं से की बीजेपी से जुड़ने की अपील

बिहार विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद बीजेपी में जश्न का माहौल है. दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में बुधवार को खास कार्यक्रम रखा गया, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत पार्टी के दिग्गज नेता पहुंचे. पीएम मोदी ने यहां पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और चुनाव में मिली जीत पर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की पीठ थपथपाई. 

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा कि इन चुनाव परिणामों में NDA को अपार जनसमर्थन मिला है. इसके लिए बीजेपी, एनडीए के लाखों कार्यकर्ता भाइयों-बहनों को जितनी बधाई दूं उतनी कम है. प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं हर कार्यकर्ता और उनके परिवारजनों को हृदय से बधाई देता हूं. 

देखें: आजतक LIVE TV

इस दौरान पीएम ने 'नड्डा जी आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं' के नारे लगवाए. पीएम ने कहा कि देश का विकास, राज्य का विकास, आज सबसे बड़ी कसौटी है और आने वाले समय में भी यही चुनाव का आधार रहने वाला है. जो लोग ये नहीं समझ रहे, इस बार भी उनकी जगह-जगह जमानत जब्त हो गई है.

युवाओं से की अपील

पीएम मोदी ने इस दौरान युवाओं से अपील भी की. उन्होंने कहा कि देश के युवाओं से मेरा आह्वान है, वो आगे आएं और बीजेपी के माध्यम से देश की सेवा में जुट जाएं. अपने सपनों को साकार करने के लिए, अपने संकल्पों को सिद्ध करने के लिए, कमल को हाथ में लेकर चल पड़ें.

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी का भारत, एक नए मिजाज का भारत है. न हमें आपदाएं रोक सकती हैं और न ही बड़ी-बड़ी चुनौतियां. पीएम ने कहा कि  मैं एक नए भारत के उदय को देख रहा हूं. एक ऐसा भारत, जो आत्मविश्वास से भरा हुआ है, जो अपने सामर्थ्य को पहचानता है, जो अपने लक्ष्यों के प्रति सचेत है.

 

Advertisement
Advertisement