scorecardresearch
 

बिहार को पीएम मोदी ने दी सौगात, बोले- मछली पालन से दोगुनी होगी किसानों की आय

बिहार में विधानसभा चुनाव शुरू होने से पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करोड़ों रुपये की योजनाओं की शुरुआत की. इस दौरान नीतीश कुमार, सुशील कुमार मोदी समेत अन्य नेता भी कार्यक्रम में शामिल हुए.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिहार को पीएम नरेंद्र मोदी की सौगात
  • चुनाव से पहले कई योजनाओं की शुरुआत
  • इसी महीने होना है चुनाव तारीखों का ऐलान

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य को कई सौगातें दीं. पीएम मोदी ने ‘प्रधानमंत्री मतस्य संपदा योजना’ को लॉन्च किया, साथ ही बिहार के कई जिलों में योजनाओं का शिलान्यास किया. पीएम मोदी ने यहां ई-गोपाला ऐप को लॉन्च किया. इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और अन्य नेता मौजूद रहे. 

Advertisement

अपने संबोधन की शुरुआत पीएम मोदी ने भोजपुरी भाषा में की. पीएम मोदी ने कहा कि हमारी कोशिश है कि मछली पालन, डेयरी से जुड़े काम के जरिए किसानों की आय को दोगुना किया जाए. पीएम मोदी ने कहा कि मछली पालन की योजना में 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक रुपये खर्च किए जाएंगे. पीएम ने कहा कि व्यापक योजना बनाई गई है, जिसके जरिए समुद्र से लेकर तालाब तक मछली पालन पर जोर दिया जा रहा है. 

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार की ओर से गंगा नदी को साफ किया जा रहा है, क्योंकि मछली पालन साफ पानी से ही होता है. पीएम बोले कि नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार में गांव-गांव पानी पहुंचाने का काम किया जा रहा है, साथ ही हाल ही में लॉन्च की गई डॉलफिन योजना से भी फायदा मिलेगा. 

Advertisement

पीएम मोदी ने इस दौरान बिहार के लोगों से बात की और योजना के लाभार्थियों से चर्चा की. इस दौरान पूर्णिया की महिला ने पीएम को कहा कि उन्होंने शराबबंदी होने के बाद पशुओं का पालन करने का काम किया. पीएम मोदी ने कहा कि सरकार की कोशिश है कि आत्मनिर्भरता में महिलाओं को आगे बढ़ावा मिल सके.

बिहार के बरौनी के रहने वाले ब्रजेश कुमार से पीएम मोदी ने बात की, जिन्होंने CBSE में नौकरी छोड़कर पशुपालन का काम किया. पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि आपने कुछ मिनट की बात की और मुझे इम्प्रेस कर दिया. साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि वो सरकार की ओर से आपको गुजरात भेजने की व्यवस्था करेंगे ताकि आप कुछ नया सीख सकें.

यहां कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पूर्णिया में सीमेंट फैक्ट्री की शुरुआत हो रही है, जिसकी नींव 2018 में की गई थी और आज कम समय में तैयार हो गया है. बिहार में 89 फीसदी आबादी गांव में रहती है, जिसमें से अधिकतर लोग कृषि पर निर्भर हैं.

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा दी जा रही इन सौगातों को चुनावी सीजन की शुरुआत माना जा रहा है. इस दौरान पीएम मोदी आज ई-ज्वाला एप्लीकेशन की शुरुआत करेंगे, साथ ही बिहार के अलग-अलग इलाकों के लिए सौगात देंगे. 

पीएम मोदी द्वारा आज इन जिलों को दी जाएंगी, ये सौगातें.. (योजनाओं की राशि)

Advertisement
  • समस्तीपुर - 2 करोड़
  • सीतामढ़ी - 5 करोड़
  • किशनगंज - 10 करोड़
  • मधेपुरा- 1 करोड़
  • पूर्णिया - 84 करोड़
  • पटना - 8 करोड़
  • बेगूसराय - 2 करोड़
  • पूसा समस्तीपुर - 11 करोड़
भाजपा द्वारा जारी किया गया पोस्टर

आपको बता दें कि सितंबर के आखिर तक ही बिहार में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो सकता है. ये चुनाव नवंबर तक पूरे किए जाएंगे, इस बार कोरोना और बाढ़ का संकट है यही वजह है कि कम चरणों में ही चुनाव निपटाया जा सकता है. बीते दिनों बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने वर्चुअल रैली के द्वारा जदयू के अभियान की शुरुआत की थी, अब पीएम मोदी के द्वारा इन सौगातों को दिए जाने को भाजपा के अभियान की शुरुआत माना जा रहा है. 

प्रधानमंत्री के द्वारा कोरोना संकट काल में बिहार के लोगों के लिए संबोधित ये पहली रैली होगी. बता दें कि बीजेपी की ओर से बार-बार कहा गया है कि एनडीए नीतीश कुमार की अगुवाई में ही चुनाव लड़ेगा. हालांकि, NDA में ही शामिल एलजेपी के चिराग पासवान लगातार नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. ऐसे में अभी होने वाले टिकट बंटवारे के वक्त क्या होगा, इसपर निगाहें टिकी हैं.

 

Advertisement
Advertisement