scorecardresearch
 

बिहार में अंतिम चरण का मतदान, पीएम मोदी की अपील- बनाएं वोटिंग का नया रिकॉर्ड

पीएम मोदी ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लोगों से लोकतंत्र के इस पावन पर्व में भागीदार बनने की अपील की है. उन्होंने मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील करते हुए वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाने की अपील की है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदान की अपील की (फोटो-PTI)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदान की अपील की (फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 15 जिलों की 78 विधानसभा सीटों पर मतदान
  • पीएम ने मतदाताओं से वोटिंग की अपील की
  • सुशासन के लिए वोट करें- अमित शाह की अपील

बिहार में तीसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है. अंतिम चरण में 15 जिलों की 78 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता विधानसभा में अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए मतदान कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगों से अधिक से अधिक संख्या में वोटिंग करने की अपील की है.

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लोगों से लोकतंत्र के इस पावन पर्व में भागीदार बनने की अपील की है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील करते हुए वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाने की अपील की है.

 

वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बिहार में तीसरे व अंतिम चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि आप अपने मत अधिकार का उपयोग कर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें. विशेषकर युवाओं से आह्वान करता हूं कि बिहार में विकास और सुशासन को बनाए रखने के लिए बढ़चढ़ कर मतदान करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करें

Advertisement

 

देखें: आजतक LIVE TV

इन 78 सीटों पर 2015 में जेडीयू ने 23 सीटों पर जीत दर्ज की थी. आरजेडी ने 78 में 20 सीटें जीती थीं. 78 सीटों में बीजेपी के खाते में 20 सीटें गईं थीं. वहीं कांग्रेस ने इन्हीं 78 सीटों में 11 पर जीत दर्ज की थी. 2015 के चुनाव में जेडीयू आरजेडी और कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा था. नीतीश कुमार के लिए यह चुनाव 2015 के मुकाबले ज्यादा चुनौती वाला है.


 

Advertisement
Advertisement