बिहार विधानसभा के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को छपरा में रैली की. इस दौरान पीएम मोदी ने महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर वार करते हुए कहा कि आज बिहार के सामने डबल इंजन की सरकार है तो दूसरी तरफ डबल-डबल युवराज भी हैं. उनमें से एक तो जंगलराज के युवराज भी हैं. डबल-डबल युवराज अपने-अपने सिंहासन को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं.
पीएम ने कहा कि 3-4 साल पहले यूपी के चुनाव में भी डबल-डबल युवराज काली जैकेट पहनकर बस के ऊपर चढ़कर लोगों के सामने हाथ हिला रहे थे. यूपी की जनता उन्हें पहचान गई थी और उन्हें घर लौटा दिया था. वहां के एक युवराज अब जंगलराज के युवराज से मिल गए हैं. यूपी में जो डबल-डबल युवराज का हुआ, वो ही बिहार में होगा.
पीएम श्री @narendramodi छपरा, बिहार में जनसभा को संबोधित करते हुए।
— BJP (@BJP4India) November 1, 2020
लाइव सुनें 9345014501 पर।#NDASangBihar https://t.co/1ohNIEWxCn
पीएम ने किया पुलवामा का जिक्र
पीएम ने कहा कि 2-3 दिन पहले पड़ोसी देश ने पुलवामा हमले की सच्चाई को स्वीकारा है. इस सच्चाई ने उन लोगों के चेहरे से नकाब हटा दिया, जो हमले के बाद अफवाएं फैला रहे थे. देश में चौतरफा हो रहे विकास के बीच आप सभी को उन ताकतों से भी सावधान रहना है, जो अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए देशहित के खिलाफ जाने से भी बाज नहीं आतीं.
देखें: आजतक LIVE TV
नीतीश बाबू के नेतृत्व में बन रही है सरकार
पीएम ने कहा कि पहले चरण के मतदान से साफ नजर आ रहा है कि नीतीश बाबू के नेतृत्व में एनडीए की सरकार दोबारा बन रही है. बीजेपी के लिए, एनडीए के लिए आपका ये प्रेम कुछ लोगों को अच्छा नहीं लग रहा है, रात को उन्हें नींद नहीं आ रही है. उनकी हताशा-निराशा, बौखलाहट, गुस्सा, अब बिहार की जनता बराबर देख रही है. चेहरे से हंसी गायब हो गई है.