scorecardresearch
 
Advertisement

पश्चिमी चंपारण में पीएम मोदी बोले, CAA पर झूठ फैलाया, 1 साल होने को है, किसी की नागरिकता गई क्या?

aajtak.in | पश्चिमी चंपारण | 13 सितंबर 2021, 4:02 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार के लिए रविवार को छपरा, समस्तीपुर, मोतिहारी, और पश्चिमी चंपारण में चुनावी रैली की. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जंगलराज के युवराज को तो आप देख ही रहे हैं. कांग्रेस पार्टी का दायरा भी अब सिर्फ अपने परिवार तक ही सीमित होकर रह गया है. सिर्फ और सिर्फ अपने-अपने परिवार के लिए काम कर रही इन पारिवारिक पार्टियों ने आपको क्या दिया?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो- पीटीआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो- पीटीआई)

हाइलाइट्स

  • दूसरे चरण के चुनावी रण में पीएम मोदी
  • छपरा, मोतिहारी में पीएम मोदी ने की रैली
  • 3 नवंबर को बिहार में दूसरे चरण का मतदान
  • एनडीए ने चुनाव प्रचार में दिग्गजों को उतारा
4:08 PM (4 वर्ष पहले)

रंगदारी की शिकायत करने पर देनी पड़ती थी डबल रंगदारी-पीएम

Posted by :- Panna Lal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं ने को कहा कि उन्हें जंगल राज की किसी भी हालत में वापसी नहीं होने देना है. पीएम ने कहा कि याद कीजिए जंगल राज को जब लोग अपने घरों को सामने से सजाते नहीं थे, बड़े घर बनाते नहीं थे, अपने ही घर को सामने से पुराना करके रखते थे. उन्हें डर था, खौफ था. घर जितना अच्छा, किडनैपिंग उतनी जल्दी. घर जितना बड़ा, रंगदारी भी उतनी बड़ी.

पीएम ने कहा कि जब लोग नई गाड़ी खरीदते थे तो उसमें खुद खरोंच लगा देते थे, ताकि किसी की नजर न पड़े. पीएम ने कहा कि बिहार ने वो दिन भी देखे हैं जब रंगदारी की शिकायत करने के लिए, लोग किसी के पास जाते थे, तो उन्हें डबल रंगदारी देनी पड़ती थी. गाड़ी लूटी जाने की शिकायत करने के लिए लोग, जिसके पास अर्जी लेकर जाते थे, वो खुद लुटेरों के साथ घर में बैठा मिलता था. 

3:53 PM (4 वर्ष पहले)

CAA से किसी की नागरिकता गई क्या- पीएम मोदी

Posted by :- Panna Lal

विपक्ष पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि झूठ बोलकर, लोगों को डराकर ये लोग हमेशा अपने स्वार्थ की सिद्धि करते रहे हैं, आप लोगों का विश्वास तोड़ते रहे हैं. पीएम ने कहा कि जब नागरिकता संशोधन कानून आया तो इन्होंने झूठ फैलाया कि बहुत सारे भारतीयों की नागरिकता चली जाएगी. अब एक साल होने को है, लेकिन क्या किसी भी भारतीय नागरिक की नागरिकता गई. 

3:49 PM (4 वर्ष पहले)

धारा 370 पर कुछ लोगों ने झूठ बोला-पीएम

Posted by :- Panna Lal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब जम्मू कश्मीर से धारा-370 हटाई गई तब कुछ नकारात्मक लोगों ने कहा कि कश्मीर में आग लग जाएगी...खून की नदियां बह जाएंगी... न जाने क्या क्या बोला गया...गर्भनाल का संबंध खत्म हो जाएगा. लेकिन क्या हुआ? आज जम्मू कश्मीर और लद्दाख शांति से विकास के नए पथ पर अग्रसर हैं. 

3:42 PM (4 वर्ष पहले)

उन्हें नहीं भूलना है जो भगवान राम के अस्तित्व पर ही सवाल खड़े कर रहे थे-पीएम मोदी

Posted by :- Panna Lal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज पूरे देश के सहयोग से, जनभागीदारी से, अयोध्या में भव्य राममंदिर का निर्माण हो रहा है. पीएम ने कहा कि लेकिन इस समय भी आपको उन लोगों को नहीं भूलना है, जो भगवान राम के अस्तित्व पर ही सवाल खड़े कर रहे थे, राम मंदिर निर्माण में अड़चनें खड़ी कर रहे थे. पीएम ने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण का इंतज़ार भी हमारे वनवासी साथी, पीढ़ियों से कर रहे थे.

Advertisement
3:38 PM (4 वर्ष पहले)

चंपारण आस्था-आध्यात्म की धरती- पीएम मोदी

Posted by :- Panna Lal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा चंपारण एक प्रकार से भारत की आस्था-आध्यात्म और हमारे सामर्थ्य को परिभाषित करने वाली धरती है. यहां बुद्ध के निशान भी हैं. यहां से भारत के स्वतंत्रता आंदोलन को भी नई दिशा मिली. चंपारण की ये पूज्य बापू के सत्याग्रह की धरती है. 

3:34 PM (4 वर्ष पहले)

लोकतांत्रिक तरीके से सिखाएं सबक- पीएम मोदी

Posted by :- Panna Lal

प्रधानमंत्री ने कहा आज चंपारण को एक बार फिर वही संकल्प लेना है जो उसने आजादी के समय लिया था. आज फिर चंपारण के लोगों को संकल्प लेना है कि जो भी आत्मनिर्भर बिहार,आत्मनिर्भर भारत के रास्ते में रोड़ा बन रहे हैं, उन्हें लोकतांत्रिक तरीके से सबक सिखाया जाए. 

3:29 PM (4 वर्ष पहले)

चौथी और अंतिम रैली में पीएम मोदी

Posted by :- Panna Lal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के पश्चिमी चंपारण में अपनी चौथी और अंतिम रैली को संबोधित कर रहे हैं. 

2:21 PM (4 वर्ष पहले)

क्या बिहार को फिर से बीमार बनाना चाहेंगे-पीएम

Posted by :- Panna Lal

प्रधानमंत्री ने मोतिहारी में तीसरी बार कहा कि जिस चीज को इस्तेमाल करने से आप को तकलीफ हुई है, क्या आप उस चीज को दोबारा इस्तेमाल करेंगे. चाहे उसका रंग-रूप कितना भी नया क्यों न हो? क्या आप फिर से उसको पसंद करेंगे. पीएम ने कहा कि ये नया चीज नये पैकेज में कितना भी अच्छा क्यों न हो, आप इसे 5 साल...10 साल...20 साल बाद इसे इस्तेमाल करेंगे. पीएम ने कहा कि बिहार को बीमार बनाने वालों को आप दोबारा नहीं लाएंगे. इसका वादा कीजिए. 

2:13 PM (4 वर्ष पहले)

'जंगलराज वालों को लालटेन की चिंता, हमें LED जलाने की फिक्र'

Posted by :- Panna Lal

पीएम ने कहा कि जंगलराज वालों को चिंता है कि लालटेन कैसे जले. हमारा प्रयास है कि हर घर में एलईडी कैसे पहुंचे. एनडीए का प्रयास है कि हम बिहार के अपने गरीब भाइयों बहनों को ज्यादा से ज्यादा पक्के घर कैसे दे सकें. 
जंगलराज वालों को चिंता है कि अपनी तिजोरी कैसे भरें. 

पीएम ने कहा कि ये एनडीए की सरकार है जिसने बिहार की माताओं-बहनों के लिए लाखों शौचालय बनाकर उनकी परेशानी कम करने का प्रयास किया है. जंगलराज का अंधेरा बिहार पीछे छोड़ चुका है, अब नई रोशनी में डबल इंजन की ताकत के साथ विकास का लाभ हमें बिहार के हर व्यक्ति तक पहुंचाना है.

यही वजह है कि मां गंगा पर कहीं सबसे बड़े पुल बन रहे हैं तो कहीं पर नए एयरपोर्ट, नए हाई-वे बन रहे हैं.  आज बिहार प्रगति के जिस पथ पर है, वो बिहार का भविष्य और मजबूत करेगा, उसे और गौरवशाली बनाएगा. 

Advertisement
2:08 PM (4 वर्ष पहले)

जंगलराज के साथ टुकड़े-टुकड़े वाले भी शामिल हो गए- पीएम

Posted by :- Panna Lal

मोतिहारी में पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के युवाओं को बिहार में ही अच्छा और सम्मानजनक रोजगार मिले, ये बहुत जरूरी है. सवाल ये है कि ये कौन दिला सकता है? वो लोग जिन्होंने बिहार को अंधेरे और अपराध की पहचान दी? वो लोग जिनके लिए रोजगार देना करोड़ों की कमाई का माध्यम है. 

जंगलराज वालों ने अगर कभी आपकी चिंता की होती तो बिहार विकास की दौड़ में इतना पिछड़ता नहीं. सच्चाई ये है कि इन्हें न पहले आपकी चिंता थी और न ही आज है. इनकी चिंता कुछ और है. जंगलराज वालों को चिंता है कि अपनी बेनामी संपत्ति कैसे छिपाएं. आप याद करिए, जंगलराज की हालत तो ये थी कि जो उद्योग, जो चीनी मिले, दशकों से चंपारण और बिहार का अहम हिस्सा रही हैं, वो भी बंद हो गई. 

अब तो इस चुनाव मे जंगलराज वालों के साथ नक्सलवाद के समर्थक, देश के टुकड़े-टुकड़े करने की चाहत रखने वालों के समर्थक भी शामिल हो गए हैं. 

2:03 PM (4 वर्ष पहले)

'अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण शुरू होने के बाद पहली बार आया'

Posted by :- Panna Lal

पीएम ने कहा कि चंपारण में, मोतिहारी में आना तो बहुत बार हुआ है. लेकिन अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण शुरू होने के बाद आज पहली बार आपके बीच आया हूं. पीएम मोदी ने कहा कि सदियों के लंबे इंतजार के बाद, तप और तपस्या के लंबे दौर के बाद जो ये अवसर आया है, उसके लिए रामायण की रचनास्थली से जुड़े आप सभी साथियों को मैं बधाई देता हूं
 

1:57 PM (4 वर्ष पहले)

लॉकडाउन में किसानों को मदद मिली.

Posted by :- Panna Lal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान किसानों के खाते में करोड़ों रुपये पहुंचे हैं, इससे उनको लाभ हुआ है. बाहर से आए मजदूरों के लिए मुफ्त राशन कार्ड की व्यवस्था की गई है. अब पूरे देश में एक ही राशन कार्ड बनाया जा रहा हैं, ताकि पूरे देश में हमारे श्रमिक साथी कहीं भी अपने हस्से का राशन ले सकें. 

1:54 PM (4 वर्ष पहले)

मोतिहारी में पीएम मोदी की तीसरी रैली

Posted by :- Panna Lal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के मोतिहारी में आज की तीसरी चुनावी रैली संबोधित कर रहे हैं. 

12:51 PM (4 वर्ष पहले)

जंगलराज की विरासत वाले विकास दे सकते हैं क्या- मोदी

Posted by :- Panna Lal

पीएम ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा जंगलराज की विरासत, जंगलराज के युवराज क्या बिहार में उचित माहौल का विश्वास दे सकते हैं? जो वामपंथी, नक्सलवाद को हवा देते हैं, जिनका उद्योगों और फैक्ट्रियों को बंद कराने का इतिहास रहा है, वो निवेश का माहौल बना सकते हैं क्या?

Advertisement
12:43 PM (4 वर्ष पहले)

सत्ता में आते ही जिला बांटते हैं- पीएम मोदी

Posted by :- Panna Lal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और आरजेडी पर परिवारवाद को लेकर हमला बोला, पीएम ने कहा कि नीतीश बाबू का कोई रिश्तेदार राज्यसभा में पहुंचा है क्या, नरेंद्र मोदी का कोई संगा संबंधी संसद पहुंचा है क्या. लेकिन ये लोग ऐसे हैं जो सत्ता में आते ही रिश्तेदारों के बीच जिला बांटते हैं. 

12:38 PM (4 वर्ष पहले)

चुनाव आते ही गरीब-गरीब जपना शुरू कर देते हैं- मोदी

Posted by :- Panna Lal

पीएम मोदी ने कहा कि जिनकी नीयत खराब हो, जिनकी नीति सिर्फ गरीबों का धन लूटने की हो, जो निर्णय सिर्फ अपने और अपने परिवार को ध्यान में रखकर लेते हों, वो विकास के हर प्रयास का विरोध ही करेंगे. प्रधानमंत्री ने कहा कि इन लोगों को गरीब की परेशानी, उसकी मुसीबतों से कोई लेना देता नहीं है. इन्हें गरीब सिर्फ और सिर्फ चुनाव में याद आते हैं. जब चुनाव आते हैं तो ये माला जपना शुरू कर देते हैं- गरीब, गरीब, गरीब...जब चुनाव पूरा हुआ तब ये बस अपने परिवार का कुनबा लेकर बैठ जाते हैं. 

12:33 PM (4 वर्ष पहले)

सरदार पटेल का स्मरण करने में पेट में चूहे दौड़ने लगे- मोदी

Posted by :- Panna Lal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरदार साहब ने पूरा जीवन सिर्फ और सिर्फ देश के लिए लगाया की नहीं? सरदार साहब कांग्रेस पार्टी के थे कि नहीं? फिर भी कांग्रेस पार्टी कल सरदार पटेल की जन्म जयंती पर उनका स्मरण तक नहीं किया. पीएम ने कहा कि सरदार पटेल, बीजेपी नहीं थे, संघ के नहीं थे और न हीं जनसंघ के थे. 

12:29 PM (4 वर्ष पहले)

बड़े-बड़े बंगले बने, तो किसके बने?- मोदी

Posted by :- Panna Lal

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा आज देश में एक तरफ लोकतंत्र के लिए पूर्ण रूप से समर्पित, एनडीए का गठबंधन है. वहीं दूसरी तरफ अपने निहित स्वार्थ को समर्पित पारिवारिक गठबंधन हैं. बिहार ने पूरे विश्व को लोकतंत्र का पाठ पढ़ाया है. 

पीएम ने कहा कि यहां जंगलराज के युवराज को तो आप देख ही रहे हैं. कांग्रेस पार्टी का दायरा भी अब सिर्फ अपने परिवार तक ही सीमित होकर रह गया है. सिर्फ और सिर्फ अपने-अपने परिवार के लिए काम कर रही इन पारिवारिक पार्टियों ने आपको क्या दिया? बड़े-बड़े बंगले बने, तो किसके बने? महल बने, तो किसके बने? बड़ी-बड़ी करोड़ों की गाड़ियां आईं, गाड़ियों को काफिला बना, तो किसका बना. पार्किंग कम पड़ गई. 

12:26 PM (4 वर्ष पहले)

लोगों तक पहुंच रही है सरकार

Posted by :- Panna Lal

पीएम ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना से मुफ्त इलाज मिल रहा है. कोरोना काल में दीवाली-छठ पूजा तक जिनको मुफ्त राशन मिल रहा है. जो जरूरी सुविधाओं के लिए भटकने पर मजबूर थे. आज जिनके पास सरकार खुद पहुंच रही है, बिहार का ऐसा हर परिवार आज NDA की जीत का आधार बना है. 

Advertisement
12:15 PM (4 वर्ष पहले)

महिलाओं को अंधेरे के इंतजार से मुक्ति मिली है- मोदी

Posted by :- Panna Lal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज अगर हर आकलन, हर सर्वे, NDA की जीत का दावा कर रहा है तो उसके पीछे ठोस कारण हैं. आज एनडीए की फिर से सरकार वो बहनें बना रही हैं, जिनको हमारी सरकार ने, नीतीश बाबू की सरकार ने सुशासन से, सुविधाओं से जोड़ा है, अवसरों से जोड़ा है, 

पीएम मोदी ने कहा कि गांव-स्कूलों में बने शौचालय से महिलाओं को अंधेरे के इंतजार से मुक्ति मिली है. जिन बहनों को पीने के पानी के संघर्ष से मुक्ति मिली वो NDA के पक्ष में वोट डाल रही हैं. जीवन भर धुएं में उलझती उन बहनों का वोट NDA के लिए है, जिनके घर में उज्जवला का सिलेंडर पहुंचा है. 

12:11 PM (4 वर्ष पहले)

भीड़ बता रही है 10 नवंबर को नतीजे क्या होंगे- पीएम

Posted by :- Panna Lal

समस्तीपुर में पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना की बंदिशों के बीच भी इतनी भारी संख्या में आना, ये आपका जोश और उत्साह साफ-साफ बता रहा है कि 10 नवंबर को नतीजे क्या होने वाले हैं. यहां हर कोने में विजय का विश्वास है, उमंग है, उत्साह है और बिहार के उज्ज्वल भविष्य का संकल्प मैं देख रहा हूं. 

12:05 PM (4 वर्ष पहले)

NDA को फिर विकास करने का मौका दें- नीतीश

Posted by :- Panna Lal

समस्तीपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने मात्र 2 मिनट के संबोधन में कहा कि बिहार के मतदाता एक बार फिर से एनडीए को राज्य का विकास करने का मौका दें. नीतीश ने कहा कि केंद्र सरकार ने बिहार को कई विशेष सहायता दी है और बिहार के विकास को रफ्तार दी है.  

11:57 AM (4 वर्ष पहले)

समस्तीपुर में NDA की रैली

Posted by :- Panna Lal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूसरी रैली समस्तीपुर में हो रही है. इस रैली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद हैं.

10:53 AM (4 वर्ष पहले)

'पुलवामा पर पाक के कबूलनामे ने भारत में लोगों के चेहरे से नकाब हटा दिया'

Posted by :- Panna Lal

पीएम मोदी ने कहा कि देश में चौतरफा हो रहे विकास के बीच, आप सभी को उन ताकतों से भी सावधान रहना है, जो अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए देशहित के खिलाफ जाने से भी बाज नहीं आतीं है. ये वो लोग हैं जो देश के वीर जवानों के बलिदान में भी अपना फायदा देखने लगते हैं. पीएम ने कहा कि 2-3 दिन पहले पड़ोसी देश ने पुलवामा हमले की सच्चाई को स्वीकारा है. इस सच्चाई ने उन लोगों के चेहरे से नकाब हटा दिया, जो हमले के बाद अफवाएं फैला रहे थे. 

Advertisement
10:47 AM (4 वर्ष पहले)

'रघुवंश बाबू का अपमान किया गया'

Posted by :- Panna Lal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह की चर्चा की. पीएम ने कहा कि वैसे ऐसे नेता थे जिन्होंने हमेशा सोशलिस्ट मूल्यों को आगे बढ़ाया, अपना पूरा जीवन बिहार की सेवा में लगा दिया. उनको कैसे अपमानित किया गया, ये पूरे बिहार ने देखा है. पीएम ने कहा कि जो अपने राजनैतिक स्वार्थ के लिए रघुवंश बाबू जैसे कर्मयोगियों के साथ ऐसा बर्ताव कर सकते हैं, वो बिहार के सामान्य युवाओं को अवसर कैसे दे पाएंगे. 

10:43 AM (4 वर्ष पहले)

सावधान...बाहर लकड़सुंघवा धूम रहा है

Posted by :- Panna Lal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल की पूर्व सरकारों पर हमला करते हुए कहा कि बिहार के नौजवान याद करें कि बचपन में उनकी मां क्या कहा करती थीं. वो कहती थीं कि घर के भीतर ही रहो, बाहर मत निकलना, बाहर ‘लकड़सुंघवा’ घूम रहा है. बच्चों की माताएं उन्हें लकड़सुंघवा से क्यों डराती थीं? कौन था ये लकड़सुंघवा? ये लकड़सुंघवा अपहरण करने वाले लोग था. इन माताओं को डर था अपहरण करने वालों से, किडनैपिंग करने वालों से. 

10:39 AM (4 वर्ष पहले)

मोदी के वोट न देई त केकरा देई- पीएम

Posted by :- Panna Lal

प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने एक वीडियो देखी है, जिसमें एक व्यक्ति एक बूढ़ी महिला से पूछ रहा है कि मोदी को क्यों वोट देंगी. पीएम ने कहा कि इस महिला ने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि मोदी ने हमें नल दिया है, पेंशन दिया है, अनाज दिया है, सुरक्षा दी है, मोदी को वोट न देंगे तो किसको देंगे. 

10:35 AM (4 वर्ष पहले)

छठ की तैयारी करो मां, दिल्ली में तुम्हारा बेटा बैठा है- पीएम मोदी

Posted by :- Panna Lal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छठ पर्व की चर्चा करते हुए करते हुए बिहार की महिलाओं को संबोधित किया. पीएम ने कहा कि दुनिया में आज कोई ऐसा नहीं है, जिसे कोरोना ने प्रभावित न किया हो, जिसका इस महामारी ने नुकसान न किया हो.

एनडीए की सरकार ने कोरोना की शुरुआत से ही प्रयास किया है कि वो इस संकटकाल में देश के गरीब, बिहार के गरीब के साथ खड़ी रहे. गरीबों को मुफ्त अनाज दे रहे हैं. पीएम ने कहा कि कोरोना के काल में किसी मां को ये चिंता करने की जरूरत नहीं है कि छठ पूजा को कैसे मनाएंगे. अरे मेरी मां! आपने अपने बेटे को दिल्ली मैं बैठाया है, तो क्या वो छठ की चिंता नहीं करेगा! मां! तुम छठ की तैयारी करो, दिल्ली में तुम्हारा बेटा बैठा है.
 

10:28 AM (4 वर्ष पहले)

यूपी जैसा होगा डबल युवराज का हाल-पीएम मोदी

Posted by :- Panna Lal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार में एक और विकास का डबल इंजन है तो दूसरी ओर डबल-डबल युवराज भी हैं. इनमें से एक डबल युवराज तो जंगलराज का युवराज है. 

पीएम ने कहा कि डबल इंजन वाली एनडीए सरकार, बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, तो ये डबल-डबल युवराज अपने-अपने सिंहासन को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं. ये डबल युवराज, बिहार के लिए नहीं सोच सकते, बिहार की जनता के लिए नहीं सोच सकते. उन्होंने कहा कि यूपी में एक बार डबल युवराज काले कोट पहनकर बस के ऊपर चढ़कर लोगों के सामने हाथ हिला रहे थे. 

यूपी की जनता ने वहां उन्हें घर लौटा दिया था. वहां के एक युवराज अब जंगलराज के युवराज से मिल गये हैं. यूपी में जो डबल-डबल युवराज का हुआ, वो ही बिहार में होगा. 
 

Advertisement
10:21 AM (4 वर्ष पहले)

आपका ये प्रेम विपक्ष को अच्छा नहीं लग रहा है- मोदी

Posted by :- Panna Lal

पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा के लिए, एनडीए के लिए आपका ये प्रेम कुछ लोगों को अच्छा नहीं लग रहा. उनकी हताशा-निराशा, उनकी बौखलाहट, उनका गुस्सा अब बिहार की जनता बराबर देख रही है. जिसकी नजर हमेशा गरीब के पैसों पर हो, उसे कभी गरीब का दुख, उनकी तकलीफ दिखाई नहीं देगी. वहीं भाजपा के नेतृत्व में, एनडीए का हमारा गठबंधन देश के गरीब के जीवन से, बिहार के गरीब के जीवन से मुश्किलें कम कर रहा है. 

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले चरण में लोगों ने भारी मतदान किया है. पहले चरण के मतदान का जो विश्लेषण किया गया है उससे साफ नजर आ रहा है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA की सरकार दोबारा बन रही है. 

10:18 AM (4 वर्ष पहले)

10 बजे ऐसी भीड़ नहीं देखी- पीएम

Posted by :- Panna Lal

पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव सभाएं तो हमने पहले भी देखी हैं, चुनाव में कितनी भी गर्मी आई हो, चुनाव कितना भी नजदीक क्यों न आ गया हो. तो भी सुबह 10 बजे से पहले इतनी बड़ी विशाल रैली कभी संभव नहीं होती. 

10:15 AM (4 वर्ष पहले)

भीड़ देखकर बौखलाया विपक्ष- मोदी

Posted by :- Panna Lal

छपरा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि छपरा की भीड़ को देखकर अंदाजा हो गया है कि बिहार में NDA की सरकार बनने वाली है. उन्होंने कहा कि भीड़ देखकर विपक्षी दलों के लोग बौखला गए है. 

Advertisement
Advertisement