प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार का बिगुल फूंक दिया है. पीएम मोदी ने सासाराम में अपनी पहली चुनावी सभा की और नीतीश कुमार के साथ मंच साझा किया. अपनी रैली में पीएम मोदी के निशाने पर लालू परिवार रहा. पीएम मोदी ने इस दौरान 2015 में JDU-RJD सरकार पर भी बात की और कहा कि 18 महीने में लालू परिवार ने बड़े-बड़े खेल किए.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन ने कहा कि जब राजद को सत्ता से बेदखल किया गया तो ये लोग बौखला गए. राजद ने दस साल तक यूपीए सरकार का हिस्सा रहते हुए बिहार के लोगों पर गुस्सा निकाला.
देखें: आजतक LIVE TV
पीएम मोदी बोले कि राजद ने दिल्ली सरकार के जरिए नीतीश जी के दस साल बेकार कर दिए, बाद में जब 18 महीने की सरकार बनी तो परिवार ने क्या-क्या खेल किया सबको पता है. जब नीतीश जी इस खेल को समझ गए तो उन्होंने सत्ता छोड़ने का फैसला लेना पड़ा, बिहार के भविष्य के लिए हम फिर नीतीश जी के साथ आए हैं.
बिहार के लोग भूल नहीं सकते वो दिन जब सूरज ढलते का मतलब होता था, सब कुछ बंद हो जाना, ठप्प पड़ जाना।
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) October 23, 2020
आज बिजली है, सड़के हैं, लाइटें हैं और सबसे बड़ी बात वो माहौल है जिसमें राज्य का सामान्य नागरिक बिना डरे रह सकता है, जी सकता है : प्रधानमंत्री श्री @narendramodi #BiharWithNamo pic.twitter.com/5yyGNXYFWg
जदयू के दोबारा एनडीए में आने पर पीएम मोदी ने कहा कि मेरे पीएम बनने के बाद बिहार और दिल्ली सरकार ने तीन साल तक मिलकर काम किया है, अब हमारी सरकार आत्मनिर्भर बिहार के निर्माण में जुटे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निशाने पर यहां पर विपक्षी पार्टियां रहीं. पीएम ने अपने संबोधन में अनुच्छेद 370 की भी बात की, उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का फैसला लिया, लेकिन अब ये लोग इसे पलटना चाहते हैं. विपक्ष कह रहा है कि सत्ता में आने पर फिर से अनुच्छेद 370 को लागू कर देंगे. पीएम ने कहा कि ये लोग किसी की भी मदद ले लें, लेकिन देश अपने फैसलों से पीछे नहीं हटेगा.
गौरतलब है कि बिहार में इस बार तीन चरण में मतदान होना है. पहले चरण के लिए 28 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे और नतीजे दस नवंबर को घोषित किए जाएंगे.