scorecardresearch
 

परिवारवाद पर PM मोदी का प्रहार, कहा- बिहार के लोगों ने 'डबल युवराजों' को नकारा

बिहार में तीसरे चरण के लिए 7 नवंबर को मतदान होना है. इससे पहले मंगलवार को बिहार के अररिया में पीएम नरेंद्र मोदी ने रैली को संबोधित किया. पीएम यहां काफी आक्रामक नज़र आए और कांग्रेस-राजद को भ्रष्टाचार-परिवारवाद के मसले पर घेरा.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजद-कांग्रेस पर किया वार (PTI)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजद-कांग्रेस पर किया वार (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिहार के अररिया में पीएम मोदी की रैली
  • परिवारवाद के मसले पर विपक्ष को घेरा
  • डबल युवराजों को नकार चुकी है जनता: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बिहार के अररिया में चुनावी सभा को संबोधित किया. विधानसभा चुनाव के अंतिम और तीसरे चरण के लिए पीएम मोदी ने यहां वोट मांगे तो वहीं फिर एक बार राजद और कांग्रेस पर जमकर बरसे. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में परिवारवाद के मसले पर विपक्ष को निशाने पर लिया, अपनी सभा में ‘जंगलराज’ के मसले पर राजद को घेरा. साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि बिहार की जनता ‘डबल युवराजों’ को नकार चुकी है और राज्य में फिर एक बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है. 

प्रधानमंत्री मोदी ने अररिया की सभा में कहा, ‘बिहार के लोग अब जंगलराज और डबल युवराज को नकार चुके हैं. आज जो लोग NDA के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं, उनको जनता जानती है कि वो राज्य का विकास करेंगे या फिर अपने ही परिवार का विकास करेंगे’. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

राजद के 'जंगलराज' पर पीएम मोदी का निशाना 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निशाने पर राजद रही और उन्होंने फिर ‘जंगलराज’ का जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि आज बिहार में परिवारवाद हार रहा है, रंगबाजी-रंगदारी हार रही है और विकास जीत रहा है. पीएम बोले कि बिहार में अहंकार-घोटाला हार रहा है और परिश्रम जीत रहा है. 

रैली में पीएम मोदी ने कहा कि बिहार वो दिन भूल नहीं सकता, जब चुनाव को मजाक बनाकर रख दिया गया था. इनके लिए चुनाव का मतलब हिंसा, हत्याएं और बूथ कैप्चरिंग था. पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि तब मत छीन लिया जाता था और वोटों की लूट होती थी.

अररिया की रैली में पीएम नरेंद्र मोदी.


कांग्रेस पर पीएम का तंज, अब 100 सांसद भी नहीं
अपनी जनसभा में पीएम मोदी के निशाने पर कांग्रेस पार्टी भी रही. कांग्रेस बिहार में महागठबंधन में राजद के बाद दूसरी बड़ी पार्टी है. अररिया में पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने कई बार झूठ बोलकर देश को सपना दिखाया था, कांग्रेस वाले पहले बोलते थे गरीबी हटाएंगे, किसानों का कर्ज माफ करेंगे, OROP लागू करेंगे. पीएम मोदी बोले कि चुनावों से पहले कांग्रेस ने बातें बहुत की, लेकिन एक भी काम नहीं किया. 

कांग्रेस पर तंज कसते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज कांग्रेस की हालत ऐसी है कि लोकसभा और राज्यसभा दोनों को मिला दें तो कांग्रेस के पास 100 सांसद भी नहीं हैं. कई राज्यों में तो कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला है. यूपी-बिहार में कांग्रेस चौथे-पांचवे नंबर पर है और किसी का कुर्ता पकड़कर बचने की कोशिश में है.

 

Advertisement



आपको बता दें कि इससे पहले की सभाओं में भी पीएम मोदी सीधे तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर निशाना साध चुके हैं. पीएम मोदी ने पहले तेजस्वी यादव को ‘जंगलराज का युवराज’ बताया था, साथ ही राहुल-तेजस्वी के एक साथ प्रचार करने पर निशाना साधते हुए कहा था कि बिहार के लोग डबल युवराजों को नकार देंगे. 


 

Advertisement
Advertisement