scorecardresearch
 

Saran: बाहुबली नेता के विधायक भाई के सामने पुष्पम प्रिया ने हाउस वाइफ को दिया टिकट

बनियापुर विधानसभा सीट पर पुष्पम प्रिया चौधरी ने एक हाउस वाइफ को टिकट दिया है. प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्ष के इस फैसले को लेकर राजनीतिक गलियारों में खूब चर्चा हो रही है.

Advertisement
X
बीए पास चिंकी सिंह के लिए राजनीति एकदम नई हैं
बीए पास चिंकी सिंह के लिए राजनीति एकदम नई हैं
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बनियापुर विधानसभा से चिंकी को दिया टिकट
  • चिंकी सिंह के पास कोई राजनीतिक अनुभव नहीं
  • RJD विधायक केदार सिंह से होगा मुकाबला

सारण जिले की बनियापुर विधानसभा सीट पर जहां एक ओर बाहुबली नेता प्रभुनाथ सिंह के छोटे भाई केदार सिंह आरजेडी के टिकट से चुनाव मैदान में हैं, तो वहीं पुष्पम प्रिया चौधरी ने यहां से एक हाउस वाइफ को टिकट दिया है. प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्ष के इस फैसले को लेकर राजनीतिक गलियारों में खूब चर्चा हो रही है. 

Advertisement

गृहणी को दिया टिकट 

बिहार की राजनीति में हलचल मचाने वाली पुष्पम प्रिया चौधरी ने बनियापुर विधानसभा से चिंकी सिंह को प्रत्याशी घोषित किया है. खास बात ये है कि बीए पास चिंकी सिंह के लिए राजनीति एकदम नई है. उन्हें राजनीति का कोई अनुभव नहीं है और नाहीं उनके परिवार का राजनीति से कोई सरोकार रहा है. बताया गया है ​कि चिंकी सिंह एक साधारण परिवार से हैं और गृहणी हैं.

वहीं चिंकी सिंह का मुकाबला बनियापुर क्षेत्र जो पहले मशरख हुआ करता था, वहां के बाहुबली नेता आरजेडी के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के छोटे भाई केदार सिंह से है. केदार सिंह वर्तमान में आरजेडी से विधायक हैं. ऐसे बाहुबली के गढ़ में एक गृहणी को चुनाव मैदान में उतारना सभी के लिए हैरान कर देने वाला फैसला है. 

चिंकी सिंह ने रखा एजेंडा

Advertisement

वहीं प्लूरल्स पार्टी की उम्मीदवार चिंकी सिंह ने कहा कि बदलाव के लिए राजनीति में आई हूं. सभी जगह धांधली है. स्कूलों में पढ़ाई नहीं होती है, अस्पतालों में सही इलाज नहीं होता है. रोजगार की समस्या है. इन सभी समस्याओं के लिए आवाज बनना चाहती हूं. उन्होंने कहा कि बिहार के लोग पुष्पम प्रिया और प्लूरल्स पार्टी का खूब समर्थन कर रहे हैं. बिहार के लोग बदलाव चाहते हैं. वे पूर्व की सरकारों से दुखी हैं.

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement