scorecardresearch
 

Madhubani: पुष्पम प्रिया बोलीं- सोशल मीडिया पर मेरे साथ बिहार की जनता है, अन्य ग्रह के लोग नहीं

सीतामढ़ी से आने के बाद पुष्पम प्रिया चौधरी को पलूरल्स पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मधुबनी के टाउन क्लब फील्ड में पहले स्वागत किया. स्वागत के बाद पुष्पम प्रिया चौधरी का रोड शो शुरू हुआ. पुष्पम का रोड शो मधुबनी के स्टेशन चौक, गंगासागर चौक, तिलक चौक, शंकर चौक होते हुए निकला.

Advertisement
X
मधुबनी में पुष्पम प्रिया चौधरी का रोड शो (फोटो आजतक)
मधुबनी में पुष्पम प्रिया चौधरी का रोड शो (फोटो आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रत्याशी मधुबाला गिरी के लिये रोड शो किया
  • बिस्फी विधानसभा से प्रत्याशी हैं पुष्पम प्रिया

मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार पुष्पम प्रिया चौधरी ने मधुबनी में अपने पार्टी के प्रत्याशी मधुबाला गिरी के लिये रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने अपने सोशल मीडिया युजर्स के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर मेरे साथ जो लोग हैं वह बिहार की जनता है वह किसी अन्य ग्रह के लोग नहीं. 
सीतामढ़ी से आने के बाद पुष्पम प्रिया चौधरी को पलूरल्स पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मधुबनी के टाउन क्लब फील्ड में पहले स्वागत किया. स्वागत के बाद पुष्पम प्रिया चौधरी का रोड शो शुरू हुआ. पुष्पम का रोड शो मधुबनी के स्टेशन चौक, गंगासागर चौक, तिलक चौक, शंकर चौक होते हुए निकला.

Advertisement

पुष्पम प्रिया चौधरी का रोड शो 

पुष्पम प्रिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे आम लोगों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है, जिसके कारण मुझे जगह-जगह रोका जा रहा है और मुझे आने में भी थोड़ीदेरी हो गई. सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने के जवाब में उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर मेरे साथ जो लोग हैं वह बिहार की जनता है वह किसी अन्य ग्रह के लोग नहीं है. 

देखें: आजतक LIVE TV

आपको बता दें कि पुष्पम प्रिया चौधरी मधुबनी जिले के बिस्फी विधानसभा से खुद एक प्रत्याशी हैं और आज मधुबनी विधानसभा के अपने पार्टी के प्रत्याशी मधुबाला गिरी के लिए प्रचार में आई थी. रोड शो दिन के 12 बजे ही होना था, लेकिन देर होने के कारण रोड शो देर शाम को हो सका. ये देखना दिलचस्प होगा कि बिहार और मधुबनी की जनता पुष्पम प्रिया चौधरी और पलूरल्स पार्टी को कितना प्यार और वोट देती है.

Advertisement

ये भी पढ़े

Advertisement
Advertisement