आरजेडी के दिवंगत नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के बेटे सत्यप्रकाश सिंह, गुरुवार को जेडीयू में शामिल हो गए. गुरुवार को जेडीयू पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया था, जिसके बाद जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण की मौजूदगी में सत्य प्रकाश को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई गई. सदस्यता ग्रहण करने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए सत्यप्रकाश सिंह ने कहा कि पिता जी कहा करते थे कि किसी भी परिवार का कोई एक सदस्य ही राजनीति में होना चाहिए, यही समाजवाद है.
उन्होंने कहा कि उनका राजनीति में आने का कोई प्लान नहीं था. लेकिन पिताजी की आकस्मिक मृत्यु की वजह से वह राजनीति में आए हैं. क्योंकि वे अपने पिता के अधूरे बचे काम को पूरा करना चाहते हैं. उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी के अंदर काफी दिनों से मेरे पिता की उपेक्षा की जा रही थी. पिताजी ने मरते समय जो पत्र लिखा, उसमें उन्होंने इशारा किया कि मैं राजनीति में आऊं.
सत्य प्रकाश ने कहा कि मेरी कोशिश रहेगी कि पिताजी के बचे हुए कार्यों को पूरा करूं.
बता दें कि सितंबर महीने में रघुवंश प्रसाद सिंह ने अचानक ही पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. जबकि उस दौरान वो अपना इलाज करवाने दिल्ली के AIIMS में भर्ती थे. चर्चा यह भी थी कि पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह आने वाले वक्त में जनता दल यूनाइटेड का दामन थाम सकते हैं.
इसके पीछे की वजह यह रघुवंश प्रसाद सिंह की आरजेडी से नाराजगी बताई गई थी. जाहिर है नाराजगी की वजह से ही रघुवंश प्रसाद सिंह ने जून-2020 में पार्टी के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि तब रघुवंश प्रसाद को मनाने की तमाम कोशिशें भी की गई थीं. लेकिन उन्होंने मानने से इंकार कर दिया था.
सितंबर महीने में एक बार फिर से जब उन्होंने अस्पताल से ही अपना इस्तीफा भेजा तो आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने उन्हें जवाब देते हुए लिखा था कि आप स्वस्थ होकर वापस लौटिए फिर बात होगी. आप कहीं नहीं जा रहे. हालांकि 13 सितंबर को उनका निधन हो गया.