बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण को लेकर कैंपेंनिंग शुरू हो चुकी है. मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किशनगंज में जनसभा को संबोधित किया. यहां राहुल ने मोदी सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमले किए.
किशनगंज रैली में राहुल गांंधी ने कहा कि नीतीश जी और मोदी जी ने मिलकर बिहार को लूटा है. बिहार के किसान, मजदूर, छोटे दुकानदारों को नष्ट किया है.अब बिहार के युवाओं और किसानों ने मन बना लिया है कि महागठबंधन को चुनाव जीताना है और बिहार को बदलने का काम शुरू करना है.
राहुल गांंधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार सीधे किसानों के खाते में पैसे डालती है और बिहार की सरकार किसानों का पैसा छीन लेती है. प्रधानमंत्री मोदी ने नया कृषि बिल लाया है, जो किसानों के हित में नहीं है. ये बिल मोदी जी के कुछ मित्रों के लिए है. क्या किसान अंबानी और अडानी से सौदा कर पाएंगे. एक गुजरात में है, एक बंबई में है और आप बिहार में हैं. हम ये आदत डालना चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ की तरह धान के 2500 रुपये बिहार के किसानों को भी मिले.
LIVE: Shri @RahulGandhi addresses public rally in Kishanganj, Bihar. #नहीं_भूलेगा_बिहार https://t.co/a0znuJ79vj
— Congress (@INCIndia) November 3, 2020
राहुल गांधी ने कहा कि पीएम और आरएसएस ने सबसे ज्यादा आक्रमण किसानों और गरीबों पर किया है. बीजेपी-आरएसएस का काम नफरत फैलाना और बांटना है. बीजेपी की बी-टीम नफरत फैलाने में लगी रहती है. हम ए और बी दोनों टीम से लड़ते हैं.
रोजगार देने में नाकाम रहे नीतीश कुमार
राहुल गांधी ने कहा कि नीतीश कुमार ने युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन जब युवा उनसे नौकरी के बारे में पूछते हैं तो उनको वो गाली देते हैं. नीतीश कुमार को ये बोलना चाहिए कि वो रोजगार देने में नाकाम रहे. देश में जहां भी कांग्रेस की सरकार है वहां किसानों, गरीबों और रोजगार को लेकर काम होता है.
देखें: आजतक LIVE TV
राहुल गांधी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जब आप सड़क पर भूखे-प्यासे चल रहे थे तब नरेंद्र मोदी जी और नीतीश जी ने आपकी मदद नहीं की. कांग्रेस पार्टी ने मजदूरों को घर भेजने का काम किया. आज यही आपसे हाथ जोड़कर वोट मांगते हैं. इतनी भी शर्म नहीं है इनमें. जब आपको जरूरत थी तब ये कहां थे? तब ये भारत के सबसे अमीर लोगों का टैक्स माफ कर रहे थे.