scorecardresearch
 

कटिहार में राहुल का वार- कोरोना के वक्त PM ने नहीं की मजदूरों की मदद, अब मिलेगा जवाब

बिहार में दूसरे चरण का मतदान जारी है और तीसरे चरण के लिए प्रचार हो रहा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को बिहार में रैली को संबोधित किया. इस दौरान उनके निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहे.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (PTI)
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिहार में तीसरे चरण का प्रचार तेज
  • कटिहार रैली में पीएम पर बरसे राहुल

बिहार में तीसरे चरण के प्रचार के लिए मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कटिहार में चुनावी सभा की. राहुल गांधी के निशाने पर यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहे. राहुल ने कहा कि पीएम मोदी ने कोरोना से लड़ाई के लिए पहले घंटी बजवाई और फिर फोन की लाइट जलवाई, लेकिन कोई ठोस फैसला नहीं लिया.

राहुल गांधी ने कहा कि लाखों मजदूर पैदल ही अपने घर आ रहे थे, कोरोना संकट में पीएम मोदी ने मजदूरों की मदद की. लेकिन कांग्रेस पार्टी ने कहा कि हम मजदूरों की मदद करना चाहते हैं. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी और नीतीश कुमार ने मिलकर बिहार को लूटा है और अब बिहार के लोग उनको जवाब देंगे. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

राहुल बोले कि जब मजदूर पैदल चल रहे थे, तब नीतीश जी और मोदीजी कहां थे, तब मदद नहीं की और अब वोट मांगने आ रहे हैं. राहुल ने आरोप लगाया कि ये दोनों सिर्फ अपने अमीर दोस्तों की मदद कर रहे हैं. राहुल ने कहा कि बिहार के लोगों को बाहर जाकर काम करने की जरूरत क्यों होती है, क्यों यहां पर रोजगार नहीं है. 


कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने वादा किया था कि दो करोड़ युवाओं को रोजगार दूंगा, नीतीश जी ने भी यही कहा था. लेकिन किसी ने अपना वादा पूरा नहीं किया, अगर वादा पूरा किया होता तो बिहार में लाखों युवा बेरोजगार क्यों हैं. 

 

राहुल गांधी ने यहां अपनी सभा में कहा कि मोदीजी ने पूरे देश को लाइन में खड़ा कर दिया था, नोटबंदी के दौरान सिर्फ देश का गरीब ही लाइन में था कोई भी अमीर लाइन में नहीं लगा था. पीएम मोदी ने गरीबों की जेब से पैसा निकालकर अपने अमीर दोस्तों को दे दिया. राहुल ने कहा कि पहले नोटबंदी, फिर जीएसटी और अब किसानों को खत्म करने का कानून बनाया गया. 

Advertisement

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार में कई रैलियों को संबोधित किया है. मंगलवार को राहुल की कटिहार और किशनगंज में रैली को संबोधित करना है. इससे पहले राहुल गांधी लगातार तेजस्वी यादव के साथ प्रचार करते आए हैं.

 

Advertisement
Advertisement