scorecardresearch
 

राजपुर विधानसभा सीट: क्या JDU के संतोष कुमार निराला का जलवा रहेगा बरकरार?

राजपुर विधानसभा सीट बिहार के बक्सर जिले के अंतर्गत आती है. बिहार के बक्सर जिले में आने वाली राजपुर विधानसभा सीट (Rajpur Assembly Seat) पर जेडीयू का दबदबा है. 2015 के चुनाव में भी राजपुर विधानसभा सीट पर JDU के संतोष कुमार निराला को जीत मिली थी. 

Advertisement
X
Bihar Election 2020, Rajpur assembly seat
Bihar Election 2020, Rajpur assembly seat
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजपुर सीट से लगातार 4 बार JDU को मिली जीत
  • 2015 में लगातार दूसरी बार जीते संतोष कुमार निराला

बिहार में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो गई है, अब 10 नवंबर को नतीजों का इंतजार है. बिहार की राजपुर विधानसभा सीट पर इस बार 28 अक्टूबर को वोट डाले गए, यहां कुल 56.67% मतदान हुआ.

Advertisement

बिहार के बक्सर जिले में आने वाली राजपुर विधानसभा सीट (Rajpur Assembly Seat) पर जेडीयू का दबदबा है. वहीं, जेडीयू के संतोष कुमार निराला राजपुर विधानसभा सीट पर पिछले दो चुनाव से काबिज हैं. राजपुर विधानसभा सीट पर एक तरफ जहां 2005 से जेडीयू को लगातार जीत मिलती रही है साल 2010 से संतोष कुमार निराला का सीट पर जलवा है. 2015 के चुनाव में भी राजपुर विधानसभा सीट पर JDU के संतोष कुमार निराला को जीत मिली थी. 

कब वोट‍िंग, क‍ितने प्रत्‍याशी?
राजपुर विधानसभा सीट पर पहले चरण में 28 अक्टूबर को वोट डाले गए. बिहार सरकार के परिवहन मंत्री संतोष निराला जेडीयू (JDU) के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं. जबकि, महागठबंधन से यह सीट कांग्रेस के खाते में गई है, कांग्रेस ने विश्वनाथ राम को प्रत्याशी बनाया है. वहीं, इस सीट से बहुजन समाज पार्टी (BSP) से संजय राम और लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) से निर्भय कुमार निराला ने चुनावी मैदान में हैं.

Advertisement

बता दें कि इस साल बिहार विधानसभा चुनाव 3 चरणों में संपन्न हुए.पहले चरण के लिए 28 अक्टूबर, दूसरे चरण के लिए 3 नवंबर को वोट डाले गए. जबकि तीसरे यानी आखिरी चरण का चुनाव 7 नवंबर को हुआ. बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को आएंगे. 

राजपुर विधानसभा सीट का राजनीतिक समीकरण
बिहार की राजपुर विधानसभा सीट का गठन 1977  में  हुआ था. पहले चुनाव में जनता पार्टी प्रत्याशी नंदकिशोर प्रसाद ने जीत हासिल की थी. इस सीट पर अब तक हुए 10 चुनाव में से सबसे अधिक चार बार JDU का कब्जा रहा‌ है. जबकि दो बार भारतीय जनता पार्टी, एक बार जनता पार्टी, एक बार कांग्रेस, एक बार सीपीआई और एक बार बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी को जीत मिली है. 


सामाजिक ताना बाना
राजपुर विधानसभा सीट बिहार के बक्सर जिले के अंतर्गत आती है. 2011 की जनगणना के अनुसार, राजपुर की कुल जनसंख्या 4,49,400 है, जो ग्रामीण आबादी है. राजपुर की जनसंख्या की 18.9 फीसदी आबादी अनुसूचित जाति (SC) और 0.87 फीसदी अनुसूचित जनजाति (ST) है. 2019 की वोटर लिस्ट के मुताबिक, राजपुर विधानसभा क्षेत्र में 3,19,990 मतदाता हैं. 2019 के  लोकसभा चुनाव में यहां 54.9% वोटिंग हुई थी जबकि 2015 के विधानसभा चुनाव में 57.54% मतदान हुआ था. भाजपा, कांग्रेस, जेडी (यू) और राजद यहां की मुख्य पार्टियां हैं. 

Advertisement


2015 विधानसभा चुनाव के नतीजे
साल 2015 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में राजपुर विधानसभा सीट पर JDU के संतोष कुमार निराला ने चुनाव जीता था. संतोष ने भारतीय जनता पार्टी के विश्वनाथ राम को 32,788 वोटों से हराकर जीत हासिल की थी. संतोष कुमार निराला को 84,184 वोट मिले थे तो विश्वनाथ राम को 51,396 वोट प्राप्त हुए थे. वहीं, तीसरे स्थान पर बहुजन समाज पार्टी के लालजी राम रहे थे, जिन्हें 17,031 वोट मिले थे.  2015 के विधानसभा चुनाव में राजपुर विधानसभा पर कुल 3,06,125 वोटरों में से 1,75,536 वोटरों ने मतदान किया था. 

विधायक संतोष कुमार निराला के बारे में
1974 में जन्मे संतोष कुमार निराला बीए-एलएलबी पास हैं. उन्होंने 1991 में छात्र राजनीति में एंट्री की और 2005 में बिहार विधानसभा आम चुनाव में बसपा के प्रत्याशी रहे और द्वितीय स्थान प्राप्त किया. जबकि 2010 और 2015 में राजपुर विधानसभा सीट से जेडीयू प्रत्याशी रहे और जीत दर्ज की. बता दें कि संतोष कुमार निराला बिहार के अनुसूचित जाति, जनजाति कल्याण विभाग और परिवहन विभाग की जिम्मेदारी निभा चुके हैं. 

 

Advertisement
Advertisement