बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियां प्रचार में जुटी हुई हैं. वहीं राज्य में अमूमन हर राजनीतिक दल के उम्मीदवारों के खिलाफ कोई कोई न कोई आपराधिक केस है. लेकिन इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने अपने प्रत्याशियों पर लंबित मामलों की लिस्ट जारी की है.
अपने प्रत्याशियों पर लंबित आपराधिक मामलों की लिस्ट जारी करने के साथ आरजेडी ने बताया कि इनको टिकट क्यों दिया गया है?फॉर्म सी-7 के तहत जानकारी सोशल मीडिया पर दी गई है.
राष्ट्रीय जनता दल की ओर से बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के उम्मीदवारों पर लंबित आपराधिक मामलों की जानकारी साझा की गई है. आरजेडी ने संदेश विधानसभा से मैदान में उतरी किरण देवी के बारे में लिखा कि इन्हें इसलिए टिकट दिया गया है क्योंकि यह महिलाओं के लिए ग्रुप चलाती हैं. वह महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं. महिलाओं की प्रगति के लिए गांव गांव घूमकर काम करती हैं.
राष्ट्रीय जनता दल बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के उम्मीदवारों पर लंबित आपराधिक मामलों का सम्पूर्ण विवरण। राष्ट्रीय जनता दल की दृष्टि से जनता का प्रतिनिधित्व करने के लिए ये प्रत्याशी सबसे योग्य क्यों हैं तथा उनकी शैक्षणिक योग्यता का उल्लेख। pic.twitter.com/NdQSI36UOc
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) October 10, 2020
सूर्यगढ़ा से प्रत्याशी प्रह्लाद यादव के बारे में आरजेडी ने बताया कि ये राजनीतिक रूप से अपने क्षेत्र में काफी लोकप्रिय हैं. बेलहर से चुनाव लड़ रहे रामदेव यादव को भी जनता के बीच काफी लोकप्रिय बताया गया है.
बता दें कि विधानसभा चुनाव 2020 में कई नए चेहरे इस बार देखने को मिल रहे हैं. आईएएस की पत्नी रितु जायसवाल ने टीचर की नौकरी छोड़कर जनसेवा शुरू की. पंचायत चुनाव में जीतकर मुखिया बन गईं. पंचायती राज में उनके सराहनीय कार्यों के बल पर केंद्र सरकार से उन्हें सम्मानित किया गया. अब बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में उन्हें आरजेडी ने सीतामढ़ी जिले की परिहार विधानसभा से टिकट दे दिया है.