28 अक्टूबर को बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान होने हैं. सभी नेताओं ने वोटरों को लुभाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. इस बीच कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद चुनावी सभा को संबोधित करने मधुबनी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला.
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि लालू यादव आरजेडी के पोस्टर से गायब हैं क्योंकि उनके बेटे को भी पता है कि उन्होंने कुछ काम नहीं किया. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आज हर घर में बिजली है और सड़क बन चुकी है.
पहले सड़क मार्ग से आने पर कमर टूट जाती थी. आज हमने हर तरफ तरक्की की है. आज आईटी का विकास हो रहा है. कुछ लोग कहते हैं कि नौकरी देंगे, लेकिन लालू यादव की सरकार में जमीन के बदले नौकरी मिलती थी.
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार ने कहा था कि बेटियां साइकिल से चलेंगी. आज बेटियां देश के हर क्षेत्र में आगे हैं. आज मखाना की बिक्री के लिए हम इसकी चिंता कर रहे हैं. मछली मखाना के लिए मिथिला नंबर एक हो इस दिशा में काम कर रहे हैं. कुछ लोग सिर्फ बोलते हैं. क्या आप चाहते हैं फिर अपहरण की शुरुआत हो.
देखें: आजतक LIVE TV
कोरोना महामारी आई, पीएम मोदी ने कहा था कोई भूखा नहीं रहेगा और हमने आज घर-घर चावल दाल पहुंचाया. पीएम की सरकार में भारत शांति और सद्भाव की बात करता है. यदि कोई आंख उठा कर बात करता है तो हम आंख से आंख मिला कर बात करने वालों में से हैं. (रिपोर्ट- अभिषेक कुमार झा)
ये भी पढ़ें