
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने चुनाव आयोग से तेजस्वी यादव की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. एक युवक को तेजस्वी के द्वारा हैलीपैड के पास खींचकर धक्का देने का वीडियो वायरल होने के बाद आरजेडी ने यह मांग की है. पार्टी का कहना है कि भीड़ और सेल्फी लेने के चक्कर में लोग हैलीपैड तक पहुंच रहे हैं. इससे कभी भी कोई हादसा हो सकता है.
आरजेडी के सांसद मनोज झा का कहना है कि उन्होंने तेजस्वी यादव की सुरक्षा को लेकर 21 अक्टूबर को लिखी थी, इसके बावजूद ज़िला प्रशासन पर्याप्त सुरक्षा नहीं दे रहा है. दरअसल इन दिनों तेजस्वी यादव धुआंधार प्रचार कर रहे हैं. पहले चरण के लिए 28 अक्टूबर को वोटिंग होने के बाद तेजस्वी यादव दूसरे चरण के प्रचार में जुट गए हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह एक शख्स को हाथ से पकड़कर पीछे खींचते नजर आ रहे हैं. वह शख्स उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था.
सीतामढ़ी जिले से वायरल होने वाला ये वीडियो तीन दिन पुराना बताया जा रहा है. तेजस्वी यादव डुमरा हवाई अड्डा मैदान पर जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. यहां तेजस्वी को सुनने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ जुटी हुई थी. भीड़ इस कदर उत्साहित थी, कि तेजस्वी यादव अपना भाषण भी शुरू नहीं कर पा रहे थे. तेजस्वी ने मंच से लोगों से अपील की कि कई जनसभाएं करनी हैं. समय बहुत कम है. इस दौरान शोर कुछ देर के लिए शांत हुआ, तो तेजस्वी यादव ने अपने वादों को दोहराया और जल्दी से मंच से उतरकर अपने हेलीकॉप्टर की तरफ चलने लगे.
तेजस्वी यादव अपने हेलीकॉप्टर की तरफ तेजी से बढ़ रहे थे. इस दौरान लोगों की भीड़ उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए उत्साहित थी. इस भीड़ को चीरते हुए एक समर्थक उनके पास तक जा पहुंचा. जब तेजस्वी हेलीकॉप्टर में बैठने जा रहे थे, तभी इस युवा समर्थक द्वारा तेजस्वी के साथ सेल्फी ली जा रही थी.
भीड़ से बचकर निकलकर आए तेजस्वी का गुस्सा इस समर्थक पर फूट गया. उन्होंने समर्थक का हाथ पकड़कर उसे पीछे धकेल दिया. इसका वीडियो मौके पर बना लिया गया, जिसे अब वायरल किया जा रहा है. इस वीडियो को लेकर कई तरह की चर्चाएं भी हो रही हैं. कुछ लोगों का कहना है कि नेता किसी की भावनाओं को नहीं समझते, तो कोई कह रहा है, कि जल्दबाजी में ऐसा हुआ है.