scorecardresearch
 

Saharsa: नीतीश सरकार ने किया कोसी की बहू को प्रताड़ित: लवली आनंद

जेल में बंद पूर्व सांसद आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद को आरजेडी ने सहरसा विधानसभा से टिकट दिया है. पार्टी सिंबल लेकर सहरसा पहुंची लवली आनंद का कार्यकर्ताओं ने बलवाहा पुल पर स्वागत किया. इस दौरान भावुक हुई लवली आनंद ने कहा कि कोसी की बहू और बेटी को नीतीश सरकार ने प्रताड़ित करने का काम किया है.

Advertisement
X
नीतीश सरकार ने किया कोसी की बहू को प्रताड़ित.
नीतीश सरकार ने किया कोसी की बहू को प्रताड़ित.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सहरसा से आरजेडी प्रत्याशी ने साधा ​नीतीश सरकार पर निशाना
  • जेल में बंद पूर्व सांसद आनंद मोहन की पत्नी लवली को मिला टिकट
  • लवली आनंद-धोखेबाजों को सबक सिखाने का समय आ गया

सहरसा से आरजेडी प्रत्याशी लवली आनंद का आज पार्टी सिंबल लेकर लौटने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. स्वागत के दौरान लवली आनंद ने कहा कि नीतीश सरकार ने कोसी की बहू को प्रताड़ित करने का काम किया था. आज राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव ने सम्मान के साथ वापस भेजा है. उन्होंने कहा कि अब धोखेबाजों को सबक सिखाने का समय आ गया है. 

Advertisement

जेल में बंद पूर्व सांसद आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद को आरजेडी ने सहरसा विधानसभा से टिकट दिया है. पार्टी सिंबल लेकर सहरसा पहुंची लवली आनंद का कार्यकर्ताओं ने बलवाहा पुल पर स्वागत किया. इस दौरान भावुक हुई लवली आनंद ने कहा कि कोसी की बहू और बेटी को नीतीश सरकार ने प्रताड़ित करने का काम किया है.

देखें: आजतक LIVE TV

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव ने पूरे सम्मान के साथ यहां भेजा है. उन्होंने कहा कि यहां के लोग ईमानदार हैं. पिछले चुनाव में हम लोगों ने धोखेबाजों की मदद करने का काम किया था, लेकिन आज उन लोगों को सबक सिखाने का समय आ गया है.

लवली आनंद ने कहा कि निर्दोश पुरुषार्थी जन नेता आज जेल में कैद हैं. उनके जनाधार पर आज दूसरे लोग राज कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि धोखेबाज सरकार को इस बार गद्दी से उतारना है और जेल में कैद निर्दोश नेताओं को बाहर लाना है. उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन की लहर है.

Advertisement

नीतीश सरकार का जाना तय है. क्योंकि नीतीश सरकार ने सभी को रुलाने का काम किया है. ऐसे मुख्यमंत्री से बिहार का विकास नहीं हो सकता है. बता दें कि लवली आनंद 19 अक्टूबर को सहरसा में  आरजेडी से नामांकन करेंगी.

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement