बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की तारीख नजदीक आते ही, प्रत्याशियों का विरोध तेज हो गया है. पूर्वी चंपारण जिले की केसरिया विधानसभा से आरजेडी प्रत्याशी के विरोध में कार्यकर्ता उतर आए हैं. आरजेडी प्रत्याशी के काफिले को कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए. कार्यकर्ताओं का कहना है कि सिटिंग विधायक को ही टिकट दिया जाए.
आरजेडी प्रत्याशी संतोष कुशवाहा पटना से टिकट लेकर केसरिया पहुंचे, जहां चंपारण सीमा पर कार्यकर्ताओं ने रोककर उनका फूल मालाओं से स्वागत किया गया. जैसे ही उनका काफिला आगे बढ़ा तो काफिले को आरजेडी विधायक डॉ. राजेश कुमार व आरजेडी नेता राजन कुमार गुप्ता के नेतृत्व में काले झंडे दिखाये गए.
आरजेडी प्रत्याशी को बीच सड़क पर रोका गया
इतना ही नहीं आरजेडी प्रत्याशी को बीच सड़क पर रोक लिया गया, जिसके बाद संतोष कुशवाहा मुर्दाबाद, आरजेडी जिलाध्यक्ष मुर्दाबाद के नारे लगाए गए.
संतोष कुशवाह को काले झंडे दिखाए गए
वहीं आरजेडी प्रत्याशी संतोष कुशवाह को काले झंडे दिखाने वाले नेता राजन गुप्ता ने कहा कि संतोष कुशवाह से टिकट वापस लेकर डॉ. राजेश कुमार को टिकट दिया जाए. यदि ऐसा नहीं हुआ तो इस विधानसभा से आरजेडी को हार का मुंह देखना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि सिटिंग विधायक का टिकट काटा जाना सही नहीं है.