scorecardresearch
 

बिहार चुनावः कांग्रेस को RJD की चेतावनी- तेजस्वी को आंख दिखाओगे तो छोड़ेंगे नहीं

आरजेडी ने कांग्रेस पर करारा हमला बोलते हुए दो टुक कह दिया है कि अगर वे तेजस्वी यादव की नाव को डुबोने की कोशिश करेंगे तो खुद डूब जाएंगे.

Advertisement
X
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सीट बंटवारे पर दोनों दलों में बिगड़ी बात
  • मृत्युंजय तिवारी ने बोला कांग्रेस पर हमला
  • कहा- तेजस्वी की नाव पर सवार है जनता

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया 1 अक्टूबर से शुरू हो गई, लेकिन सूबे के सियासी गठबंधन अभी भी सीट बंटवारे की गुत्थी सुलझाने में जुटे हैं. बिहार में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के नेतृत्व वाले एनडीए की ही तरह महागठबंधन में भी अब तक सीटों के तालमेल को लेकर मामला फंसा हुआ है.

Advertisement

महागठबंधन में हालत अब भी ज्यादा गंभीर है, क्योंकि पहले ही जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा महागठबंधन का साथ छोड़ चुके हैं. अब राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और कांग्रेस के बीच सीटों को लेकर जबरदस्त घमासान मचा हुआ है. इस बीच अब आरजेडी ने कांग्रेस पर करारा हमला बोलते हुए दो टुक कह दिया है कि अगर वे तेजस्वी यादव की नाव को डुबोने की कोशिश करेंगे तो खुद डूब जाएंगे.

आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें अपनी पूरी शक्ति एनडीए सरकार को हराने में लगाना चाहिए, मगर वह अपनी पूरी शक्ति तेजस्वी यादव की काबिलियत पर सवाल खड़े करने पर लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि शक्ति सिंह गोहिल को बिहार की वस्तु स्थिति के बारे में जानकारी नहीं है. बिहार की 12 करोड़ जनता तेजस्वी यादव की नाव पर सवार है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि इस नाव में जो छेद करेगा, जनता उसको चुनाव में डूबा देगी. आरजेडी के प्रवक्ता ने साफ कहा कि तेजस्वी को आंख दिखाने वालों को छोड़ेंगे नहीं. दरअसल, गुरुवार की रात शक्ति सिंह गोहिल और बिहार कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता दिल्ली में सीट शेयरिंग के मुद्दे पर बातचीत करने के बाद पटना लौटे. पटना पहुंचते ही शक्ति सिंह गोहिल ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज जेल के बाहर होते तो महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर ऐसी नौबत नहीं आती.

शक्ति सिंह गोहिल का तेजस्वी के काबिलियत पर सवाल उठाना राष्ट्रीय जनता दल को नागवार गुजरा. मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि तेजस्वी यादव सीट बंटवारे के मुद्दे पर लगातार राहुल गांधी से बात कर रहे हैं. तेजस्वी महागठबंधन के मुख्यमंत्री का चेहरा हैं और शक्ति सिंह गोहिल इस तरीके से उनके ऊपर सवाल खड़े कर रहे हैं. उन्होंने शक्ति पर महागठबंधन को कमजोर करने के लिए काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस अगर तेजस्वी यादव को आंख दिखाएगी तो उसे भी नहीं छोड़ेंगे.

बता दें महागठबंधन में आरजेडी और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे का मुद्दा पेचीदा हो गया है. कांग्रेस 75 सीट की मांग पर अड़ी है. वहीं, तेजस्वी यादव ने कांग्रेस को केवल 58 सीट और एक लोकसभा सीट देने को तैयार हैं. तेजस्वी की पेशकश को कांग्रेस ने खारिज कर दिया है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement