बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में नेताओं के बागी होने का क्रम जारी है. शनिवार को शिवहर से आरजेडी जिलाध्यक्ष ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. आरएलएसपी का दामन थामते ही उन्हें उपहार में बेलसंड विधानसभा से टिकट दे दिया गया है. वहीं आरजेडी ने शिवहर से भी प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है.
शिवहर से आरजेडी के जिला अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. धर्मेन्द्र सिंह ने आरएलएसपी का दामन थाम लिया है. इसके बाद आरएलएसपी ने उन्हें बेलसंड विधानसभा से टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारने का निर्णय लिया है.
चेतन आनंद लड़ेंगे चुनाव
वहीं आरजेडी ने शिवहर विधानसभा से प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. यहां से लाइन में लगे कई उम्मीदवारों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए पार्टी ने लवली आनंद के बेटे चेतन आनंद को प्रत्याशी बनाया है.
मोहम्मद वामीक बने प्रत्याशी
बता दें कि शिवहर विधानसभा से आरजेडी की टिकट पाने की दौड़ में पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष नारायण सिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री पंडित रघुनाथ झा के पौत्र नवनीत कुमार झा भी शामिल थे. लेकिन आरजेडी ने हाल ही में पार्टी में शामिल हुए चेतन आनंद पर भरोसा जताया है. वहीं इस विधानसभा से जेएपी ने मोहम्मद वामीक को प्रत्याशी बनाया है.