बिहार चुनाव की पिच पूरी तरह से तैयार हो चुकी है. प्रत्याशियों की घोषणा की जा रही है. पहले चरण के लिए नामांकन भी हो चुके हैं. प्रचार भी शुरू हो गया है. इसी कड़ी में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने अपना कैम्पेन सॉन्ग लॉन्च कर दिया है.
पटना में सोमवार को पार्टी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने ये सॉन्ग रिलीज किया. जारी वीडियो में नीतीश कुमार के 15 साल के राज पर सवाल उठाए गए हैं. बेरोजगारी से लेकर पलायन और भ्रष्टाचार को लेकर सरकार की आलोचना की गई है. जबकि लालटेन यानी आरजेडी के चुनाव चिन्ह से बिहार को रोशन होते हुए दिखाया गया है.
इसी तर्ज पर चुनावी अभियान का नारा तेजस्वी भव: बिहार दिया गया है. इस नारे के साथ तेजस्वी यादव को बिहार को रोशन करने वाले नेता के तौर पर दर्शाया गया है.
सॉन्ग लॉन्च करते हुए मनोज झा ने कहा कि ये किसी व्यक्ति का कैम्पेन नहीं है, बल्कि हर क्षेत्र व हर व्यक्ति का है. उन्होंने कहा कि ये अभियान बिहार को ओजस्वी और तेजस्वी बनाने वाला है. जिससे बिहार की तस्वीर बदलेगी. मजदूरों के साथ जो अब तक हुआ वो नहीं होगा. युवाओं के साथ जो हुआ वो अब नहीं होगा.
मनोज झा ने कहा कि बिहार ने 15 साल में तमाशे के सिवाय कुछ हासिल नहीं किया है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, अब बदलाव होगा. बता दें कि बिहार की 243 सीटों पर तीन चरणों में चुनाव होने जा रहे हैं. पहले चरण के लिए 28 अक्टूबर को मतदान होगा, इसके बाद दूसरे चरण के लिए 3 नवंबर और तीसरे चरण के लिए 7 नवंबर को मतदान होना है. नतीजे 10 नवंबर को आएंगे.