बिहार में पहले चरण के मतदान में 24 घंटे का वक्त भी नहीं बचा है. मतदान से पहले दोनों गठबंधन पूरी जोर आजमाइश कर रहे हैं. चुनाव प्रचार थमने के बाद भी दांव खेले जा रहे हैं. इसी कड़ी में आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी का एक वीडियो सामने आया है, जिसने सियासी हलचल और बढ़ा दी है.
इस वीडियो में आरजेडी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील मोदी से राजनीतिक हालात पर कुछ रहे हैं. वीडियो में अब्दुल बारी सिद्दीकी सुशील मोदी से कह रहे हैं, ''आप लोग का तो अगले पांच साल का गारंटी है, हम लोग का गारंटी है...''
जेडीयू नेता अजय आलोक ने ये वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. दूसरी तरफ सुशील मोदी ने बाकायदा एक वीडियो संदेश जारी कर बताया है कि अब्दुल बारी सिद्दीकी क्या कह रहे थे और ये बातचीत कहां की है.
सुशील मोदी का दावा
बीजेपी नेता सुशील मोदी ने अपना वीडियो संदेश शेयर करते हुए लिखा है, ''अब्दुल बारी सिद्दीक़ी ने स्वीकार किया कि आप लोगों की 5 साल की गारंटी है वापस सरकार में आने की, हम लोगों का क्या?''
ये लिखने के साथ ही सुशील मोदी ने अपने वीडियो में कहा, ''मित्रों, पिछले दिनों विधानसभा का सत्र जब विज्ञान भवन में चल रहा था तो राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने एक टिप्पणी की कि मोदी जी आप लोगों का तो पांच साल का लौटने की गारंटी है, हमारी क्या गारंटी है. मित्रों, अब्दुल बारी सिद्दीकी बिहार की राजनीति के वो हस्ताक्षर हैं जो जमीनी सच्चाइयों को जानते हैं. उनको इस बात का पूरा एहसास था कि फिर से बीजेपी-जेडीयू की सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में बनने जा रही है. इसलिए उन्होंने ये टिप्पणी की कि आप लोगों के तो लौटने की गारंटी है, हमारी क्या गारंटी है.''
12 सेकंड लगा अब्दुल बारी साहब को ये बताने में की नीतीश जी फिर आ रहे हैं तो तेजू बाबा अभी संघर्ष लम्बा हैं गंदी आदतें छोड़ो और दूध दही खाओ pic.twitter.com/1VAA3NezTa
— Dr Ajay Alok (@alok_ajay) October 26, 2020
गौरतलब है कि अब्दुल बारी सिद्दीकी आरजेडी के बड़े नेताओं में गिने जाते हैं. वो बिहार सरकार में वरिष्ठ मंत्री भी रहे हैं. लालू यादव के करीबियों में उनका नाम पहली फेहरिस्त में आता है. आरजेडी के मुस्लिम नेताओं में उनका नाम सबसे ऊपर आता है. ऐसे में सुशील मोदी जैसे बिहार के बड़े नेता का ये नया दावा चुनावी माहौल में हलचल पैदा करने वाला है.