scorecardresearch
 

तेजस्वी बोले- जंगलराज का हल्ला करने वाले लालू जी के रेल बजट पर क्यों नहीं कुछ बोलते?

तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू जी के समय सामाजिक न्याय का दौर था, अब आर्थिक न्याय का दौर है. जंगलराज का हल्ला करने वाले लालू जी के रेल बजट की बात क्यों नहीं करते हैं. रेलवे उनके कार्यकाल में घाटे से फायदे में आ गया था.

Advertisement
X
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंडिया टुडे से बातचीत में तेजस्वी बोले
  • कहा- अब आर्थिक न्याय का दौर है
  • दो चरण के मतदान पूरे हो चुके हैं

बिहार विधानसभा चुनाव में दो चरण के लिए मतदान हो चुके है. अब राजनीतिकों दलों का जोर तीसरे चरण के चुनाव पर है. वहीं, एनडीए और महागठबंधन में जुबानी जंग जारी है. मंगलवार को इंडिया टुडे से बातचीत में आरेजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एनडीए पर जमकर निशाना साधा. 

Advertisement

तेजस्वी ने कहा कि लालू जी के समय सामाजिक न्याय का दौर था, अब आर्थिक न्याय का दौर है. जंगलराज का हल्ला करने वाले लालू जी के रेल बजट की बात क्यों नहीं करते हैं. रेलवे उनके कार्यकाल में फायदे में रहा था. एक लाख 44 करोड़ का पैकेज लालू यादव ने यूपीए के कार्यकाल में बिहार को दिलाया था. हार्वर्ड से रेलवे के फायदे के बारे में लोग समझने आए थे. इस पर बीजेपी क्यों नहीं कुछ कहती है? 

पोस्टर से लालू यादव के गायब होने के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी के पोस्टर से नीतीश जी की फोटो क्यों गायब है. हम नए लोग हैं, हमारा बिहार के लिए विजन अलग है. बिहार के लोग पढ़ाई, कमाई और दवाई के लिए पालायन करते हैं. इस पर एनडीए के नेता कुछ नहीं कहते हैं. 15 साल के कार्यकाल में नीतीश कुमार इन मुद्दों पर कोई काम नहीं किया है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

तेजस्वी यादव ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग और बिहार प्रीमियर लीग में एक चीज कॉमन है. दोनों कोरोना काल में हो रहे हैं. डबल इंजन की सरकार ने कोरोना में जो किया है वो सबने देखा है. 40 ट्रेनें गलत रूट पर चली गईं, मजदूरों की क्या हालत थी, ये डबल इंजन की सरकार ने दिखाया है. स्पेशल पैकेज का क्या हुआ. बिहार में बाढ़ आई थी तब प्रधानमंत्री कहां थे. मुझे विश्वास है कि बिहार की जनता हमारा साथ देगी. 

Advertisement
Advertisement