बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन बाजी मार पाएगी या नहीं, ये 10 नवंबर को तय होगा, लेकिन आरेजडी नेता तेजस्वी फुल कॉन्फिडेंस में कह रहे हैं कि उनकी सरकार सत्ता में आएगी. बुधवार को आजतक से खास बातचीत में तेजस्वी यादव ने कहा कि लहर जनता की है और हम जनता के साथ हैं.
प्रचार में राबड़ी देवी और पोस्टर से लालू यादव के गायब होने के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि लालू यादव जनता के दिल में रहते हैं. उनका पोस्टर में होना ना होना कोई मसला नहीं है. 2015 में हम नीतीश कुमार के साथ चुनाव लड़े थे, लेकिन वो चोर दरवाजे से बीजेपी को लेकर आए. उन्होंने जनादेश का अपमान किया था.
उस वक्त चुनाव में नीतीश कुमार चेहरा थे. उन्हीं के नाम के पोस्टर लगे थे 'बिहार में बहार है, नीतीशे कुमार हैं.' ये पोस्टर वाला सवाल जिसने उठाया था, अब उसे ही इसका जवाब देना चाहिए. लालू यादव मास लीडर हैं और इस बार चुनाव जनता बनाम सरकार हो चुका है.
तेजस्वी ने कहा कि जब बिहार में आरजेडी की सरकार थी तो सभी जातियों का ख्याल रखा जाता था, लेकिन M-Y की स्ट्रैटजी के बारे में दूसरे लोगों ने दुष्प्रचार किया है. हमारी पार्टी A टू Z की पार्टी है, M-Y हमारी पार्टी में नहीं है. 1990 से जब तक सत्ता में रहे सभी जातियों का वोट मिला.
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में आरजेडी की सरकार बनने जा रही है. हम बिहार में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे. कितनी सीटें आएंगी ये नहीं कह सकता, लेकिन हम सरकार बनाने जा रहे हैं. ओपिनियन पोल में बहुमत की बात ना आने के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि पहले भी हम सर्वे में हार चुके हैं.
हार का डर नहीं है...
तेज प्रताप यादव का विधानसभा क्षेत्र बदलने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हार का डर नहीं है. तेज प्रताप ने महुआ में मेडिकल कॉलेज दिया है. 900 करोड़ रोड के लिए दिया है. पहले वहां सड़क पर चल नहीं सकते थे. अब वहां की तस्वीर अलग है. पार्टी का अपना कॉम्बिनेशन होता है. मोदी जी बनारस क्यों गए चुनाव लड़ने के लिए? गुजरात से भी लड़े, बनारस से भी लड़े. इसलिए तेज प्रताप के हसनपुर से लड़ने से गंगा उस पार के लोगों को प्रतिनिधित्व मिलेगा. इससे लोग जुड़ा हुआ महसूस करेंगे.
4.5 लाख सरकारी पद खाली हैं...
तेजस्वी यादव ने कहा कि डबल इंजन सरकार ने बिहार के कुछ नहीं किया है. नौकरी पर हमने झूठा वादा नहीं किया है. अगर वादा करना होता तो करोड़ों का वादा करते. बिहार में 4.5 लाख सरकारी पद खाली हैं. हम सत्ता में आएंगे तो इन खाली पदों पर नियुक्तियां होंगी.