बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच बयानबाजी का दौर जारी है. इस बीच तेजस्वी यादव ने आजतक से खास बातचीत की. तेजस्वी यादव ने कहा कि डबल इंजन सरकार ने बिहार के लिए कुछ नहीं किया है. नौकरी पर हमने झूठा वादा नहीं किया है. अगर वादा करना होता तो करोड़ों का वादा करते. बिहार में 4.5 लाख सरकारी पद खाली हैं. हम सत्ता में आएंगे तो इन खाली पदों पर नियुक्तियां होंगी.
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार एक कारखाना नहीं लगवा सके. नीतीश कुमार पूरी तरह से थक चुके हैं. उनसे बिहार संभल नहीं रहा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार और केंद्र की टीम बाढ़ में कहां थी? अब चुनाव आया है तो पूरा कुनबा मेरे पीछे लगा दिया है. हर वर्ग के लोग नीतीश कुमार से नाराज और निराश हैं. वो अपने काम का हिसाब क्यों नहीं दे रहे हैं. नीतीश राज में 30 हजार करोड़ का घोटाला हुआ है. तेजस्वी ने कहा कि नौकरी देने के लिए पैसा नहीं, इच्छा शक्ति होनी चाहिए. तेजस्वी ने पूछा कि नीतीश कुमार ने कितने प्रवासी मजूदरों को नौकरी दी है?
चोर दरवाजे से बीजेपी को लाए
तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार 2015 में चोर दरवाजे से बीजेपी को लाए थे. 18 महीने मैं भी उस सरकार में उपमुख्यमंत्री था. जब बिहार में आरजेडी की सरकार थी तो सभी जातियों का ख्याल रखा जाता था, लेकिन M-Y की स्ट्रैटजी के बारे में दूसरे लोगों ने दुष्प्रचार किया है. हमारी पार्टी A टू Z की पार्टी है, M-Y हमारी पार्टी में नहीं है.
लालू जनता के दिल में हैं
आरजेडी नेता ने कहा कि लोगों तक मुझे जाना है. हम जनता की ओर से लड़ाई लड़ रहे हैं. जनता के दुख-तकलीफ को दूर करना हमारी प्राथमिकता है. प्रचार में लालू की तस्वीर गायब होने के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि लालू प्रसाद जनता के दिल में रहते हैं. शायद इसीलिए नीतीश कुमार की सभा में लालू यादव के नारे लगाए जा रहे हैं.
पहले भी हम सर्वे में हार चुके हैं
तेजस्वी ने कहा कि बिहार में आरजेडी की सरकार बनने जा रही है. हम बिहार में पूर्ण बहुमत से सराकर बनाएंगे. कितनी सीटें आएंगी ये नहीं कह सकता, लेकिन हम सरकार बनाने जा रहे हैं. ओपिनियन पोल में बहुमत की बात ना आने के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि पहले भी हम सर्वे में हार चुके हैं.
अतिमहात्वाकांक्षा कहीं से भी ठीक नहीं
महागठबंधन में कांग्रेस के कमजोर होने के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि हम सब साथ हैं. कांग्रेस पुरानी पार्टी है. जिन सीटों पर कांग्रेस लड़ रही हैं, वहां आरजेडी ही है और जहां हम लड़ रहे हैं वहां बाकी सहयोगी दल हैं. वहीं, जो लोग आरजेडी से अलग हो गए उन पर तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन एक-दूसरे को मजबूत करने के लिए होता है, अतिमहात्वाकांक्षा कहीं से भी ठीक नहीं है. जीतन राम मांझी और मुकेश साहनी का इस्तेमाल हो रहा है. जीतन राम मांझी को भगाया नहीं गया था. वो खुद गए थे.
मेरा अनुभव 50 साल का हो चुका है
तेजस्वी ने कहा कि मेरे अनुभव पांच नहीं, 50 साल का हो चुका है. पिता की अनुपस्थिति में भी पार्टी चलाई है, इसलिए अनुभव की कमी नहीं है. मेरे 18 महीने के काम को जनता ने देखा है. बिहार में जनता की लहर है और हम जनता के साथ हैं. जो लोग डर दिखाकर चुनाव जीतना चाहते हैं वो मेरे 18 महीने के काम को दिखाएं.