आरजेडी नेता तेजस्वी यादव प्रचार अभियान के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने रोज चैलेंज पेश कर रहे हैं और उन्हें चुनावी दंगल में चुनौती दे रहे हैं.
तेजस्वी यादव ने कुछ दिन पहले नीतीश कुमार को उनके गृह जिले नालंदा से चुनाव लड़ने की चुनौती दे डाली थी और कहा था कि अगर नीतीश नालंदा से चुनाव लड़ेंगे तो वह भी उन्हें वहां से चुनौती देने के लिए मैदान में उतरेंगे.
हालांकि, तेजस्वी के इस चुनौती का नीतीश कुमार ने कुछ जवाब तो नहीं दिया लेकिन सोमवार को तेजस्वी ने मुख्यमंत्री को एक नई चुनौती दे डाली.
तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार में विकास और अन्य किसी मुद्दे पर उनके दावे और काम को लेकर वह नीतीश कुमार के साथ डिबेट करने को तैयार हैं.
तेजस्वी यादव ने कहा, "मैं नीतीश कुमार को खुली चुनौती देता हूं कि वह जब चाहें, मुझसे किसी भी मुद्दे पर डिबेट कर लें. मैं मुख्यमंत्री उम्मीदवार के तौर पर नीतीश कुमार को डिबेट करने की चुनौती देता हूं."
तेजस्वी ने कहा कि बिहार चुनाव में उन्होंने साफ देख लिया है के लोगों में CM को लेकर भारी गुस्सा है और आरजेडी की सभा में लोग पहुंचकर वे अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
पहले चरण के मतदान के पहले धुआंधार प्रचार में लगे तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार पिछले 15 सालों में उनकी किसी भी उपलब्धि पर डिबेट करें. यह एक नई परंपरा है जिसकी शुरुआत होनी चाहिए.
वहीं दूसरी तरफ लोक जनशक्ति पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने उनके साथ अच्छा नहीं किया है.