scorecardresearch
 

बिहार चुनाव: तेजस्वी यादव बोले- महागठबंधन से हैं उम्मीदें, नीतीश से नफरत करने लगे हैं लोग

तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार सबसे अनुभवी सीएम हैं. लेकिन वो अनुभवहीन बातें करते हैं. कोरोना काल में वो घर में बैठे थे. अब क्यों वो बाहर आ रहे हैं. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि नीतीश के राज में अपराध बढ़े हैं. इनके राज में कोई सुरक्षित नहीं है.

Advertisement
X
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हमने लोगों के सामने एक विकल्प रखा है तो लोग हमें सुनने आएंगे: तेजस्वी यादव
  • नीतीश कुमार वादे तो करते हैं लेकिन वादों को पूरा नहीं कर पाते: आरजेडी नेता
  • बिहार के लोग नीतीश कुमार से नफरत करने लगे हैं: तेजस्वी यादव

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोला है. इंडिया टुडे से खास बातचीत में तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के लोग नीतीश कुमार से नफरत करने लगे हैं. लोगों में गुस्सा है. बिहार में कारखाने नहीं खुले. लोगों को नौकरियां नहीं मिलीं. तेजस्वी ने कहा कि बिहार में बेरोजगारी दर सबसे ज्यादा है. ये तब है जब बिहार सबसे युवा प्रदेश है. हम लोगों ने जो विकल्प सामने रखा है उससे लोगों में महागठबंधन से उम्मीदें हैं. 

Advertisement

तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार मुद्दों पर बात नहीं करते हैं. हम वर्तमान में रह रहे हैं. नीतीश जंगलराज पर जो कह रहे हैं, कहते रहें. हम रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा के मुद्दे को लेकर आगे बढ़ रहे हैं.

आरजेडी नेता ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने कोरोना में जो किया है वो सबने देखा है. 40 ट्रेनें गलत रूट पर चली गईं, मजदूरों की क्या हालत थी, ये डबल इंजन की सरकार ने दिखाया है. स्पेशल पैकेज का क्या हुआ. तेजस्वी यादव ने कहा नीतीश कुमार थक चुके हैं. वो मुद्दे पर बात नहीं करते हैं. जो मुद्दे नहीं है, उसपर वो बात करते हैं. बिहार के लोग क्यों बाहर जा रहे हैं. वो इसपर क्यों नहीं बोलते हैं. 

तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार सबसे अनुभवी सीएम हैं. लेकिन वो अनुभवहीन बातें करते हैं. कोरोना काल में वो घर में बैठे थे. अब क्यों वो बाहर आ रहे हैं. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि नीतीश के राज में अपराध बढ़े हैं. इनके राज में कोई सुरक्षित नहीं है. नीतीश कुमार के पास कहने को कुछ नहीं है. उन्होंने 15 साल काम नहीं किया. धमकाकर राज करने की बात करते हैं वो.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने अपनी नई सोच जनता के सामने रखी है. जाति और धर्म की राजनीति बहुत हो गई. अब मुद्दे पर राजनीति होनी चाहिए. आपकी रैली में बहुत भीड़ आ रही है. लेकिन ज्यादातर मुस्लिम-यादव हैं. इस सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि आरजेडी ए टू जेड की पार्टी है. अगर पीएम मोदी और नीतीश कुमार की रैली में कोई नहीं आ रहा है तो उनको तो कोई वोट ही नहीं दे रहा. तो क्या हम ये मान लें, भीड़ आ रही है क्योंकि लोग नीतीश कुमार से नफरत करने लगे हैं. 

आरजेडी नेता ने कहा कि नीतीश कुमार वादे तो करते हैं लेकिन वादों को पूरा नहीं कर पाते हैं. हमने लोगों के सामने एक विकल्प रखा है तो लोग हमें सुनने आएंगे. 

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement