बिहार विधानसभा चुनाव की सीधी लड़ाई एनडीए और महागठबंधन के बीच है. मंगलवार को महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने इंडिया टुडे से खास बातचीत की. तेजस्वी ने कहा कि जिन्हें इतिहास के बासी पन्नों में रहना है वो रहें, हम वर्तमान में रह रहे हैं. जंगलराज पर जो कह रहे हैं, कहते रहें. हम रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा के मुद्दे को लेकर आगे बढ़ रहे हैं.
क्या CM बनेंगे तो बाहुबलियों को दूर रखेंगे? इस पर तेजस्वी ने कहा कि यह सवाल BJP से भी पूछना चाहिए. 2 लाख 13 हजार करोड़ बिहार का बजट है. नीतीश कुमार 40 फीसदी भी नहीं खर्च पाते हैं. उन्होंने 30 हजार करोड़ का घोटाला किया. वो विज्ञापन पर पैसा खर्च कर रहे हैं.
तेजस्वी यादव ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग और बिहार प्रीमियर लीग में एक चीज कॉमन है. दोनों कोरोना काल में हो रहे हैं. डबल इंजन की सरकार ने कोरोना में जो किया है वो सबने देखा है. 40 ट्रेनें गलत रूट पर चली गईं, मजदूरों की क्या हालत थी, ये डबल इंजन की सरकार ने दिखाया है. स्पेशल पैकेज का क्या हुआ. बिहार में बाढ़ आई थी तब प्रधानमंत्री कहां थे. मुझे विश्वास है कि बिहार की जनता हमारा साथ देगी.
तेजस्वी ने कहा कि लालू जी के समय सामाजिक न्याय का दौर था, अब आर्थिक न्याय का दौर है. विपक्ष के लोग लालू जी के रेल बजट की बात क्यों नहीं करते हैं. रेलवे उनके कार्यकाल में फायदे में रहा था. एक लाख 44 करोड़ का पैकेज लालू यादव ने यूपीए के कार्यकाल में बिहार को दिलाया था. हार्वर्ड से रेलवे के फायदे के बारे में लोग समझने आए थे. इस पर बीजेपी क्यों नहीं कुछ कहती है.
देखें: आजतक LIVE TV
पोस्टर से लालू यादव के गायब होने के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी के पोस्टर से नीतीश जी की फोटो क्यों गायब है. हम नए लोग हैं, हमारा बिहार के लिए विजन अलग है. बिहार के लोग पढ़ाई, कमाई और दवाई के लिए लोग पालायन करते हैं. सनी लियोनी नीतीश कुमार के राज में ही पास हो सकती हैं. नीतीश कुमार जी थक चुके हैं. 15 साल में कुछ नहीं किया है तो बिना मुद्दे को मुद्दा बना रहे हैं.