बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल जोर-शोर से प्रचार में जुटे हुए हैं. इस कड़ी मंगलवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पालीगंज में महागठबंधन के युवा प्रत्याशी संदीप सौरव के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया.
जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि युवा अब जोश में ही नहीं होश में भी हैं. युवाओं का यह उत्साह, जुनून, प्यार और समर्थन बताता है कि उसे विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, नौकरी और सुनहरा भविष्य चाहिए.
युवा अब जोश में ही नहीं होश में भी है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 20, 2020
युवाओं का यह उत्साह, जुनून, प्यार और समर्थन बताता है कि उसे विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, नौकरी और सुनहरा भविष्य चाहिए।
पालीगंज में महागठबंधन के युवा प्रत्याशी संदीप सौरव के पक्ष में अपार जनसमर्थन को संबोधित किया। जय हिंद, जय बिहार। pic.twitter.com/OccYQ5qbXN
क्यों मुझे डिप्टी सीएम बनाया था?
इससे पहले औरंगाबाद में तेजस्वी ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला था. आरजेडी नेता ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार 1985 में चुनाव लड़े थे और 1990 में मंत्री बन गए थे तो उनके पास कौन सा अनुभव था. अगर मेरे पास अनुभव नहीं था तो क्यों मुझे डिप्टी सीएम बनाया था. हम तो चैलेंज करते हैं कि बतौर उपमुख्यमंत्री मेरे 18 महीने के कार्यकाल के बारे में बहस कीजिए.
तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर मैं अनुभवहीन हूं तो मेरे पीछे पूरे देश की ताकत क्यों लगा रहे हैं. सिर्फ एक छोटे से नौजवान को रोकने के लिए. वहीं, चिराग पासवान के महागठबंधन में शामिल होने के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि वह एनडीए का हिस्सा हैं और चिराग अभी भी एनडीए के ही साथ हैं.
तेजप्रताप ने हसनपुर में की सभा
मंगलवार को आरेजडी नेता तेजप्रताप यादव हसनपुर पहुंचे थे. इस चुनाव में तेजप्रताप हसनपुर से दावेदारी पेश कर रहे हैं. यहां से उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कुशासन ने बिहार में "पोर्टेबल विकास" किया है..! हसनपुर की सड़क को चाहें तो मुट्ठी में दबाइए और घर तक लेकर जाइए!!