scorecardresearch
 

Bihar: आचार संहिता उल्लंघन करने में RJD सबसे आगे, फिर बीजेपी

बिहार चुनाव 2020 में आचार संहिता उल्लंघन का कोई डर नजर नहीं आ रहा है. बिहार में चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही 25 सितंबर 2020 से आचार संहिता लागू कर दी गई थी. इसके बाद से अब तक आचार संहिता उल्लंघन के 246 मामले दर्ज किए गए हैं.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राज्य में अब तक कुल 246 मामले हुए दर्ज
  • जेडीयू और एलजेपी तीसरे और चौथे स्थान पर
  • आचार संहिता उल्लंघन में आरजेडी पहले नंबर पर

बिहार चुनाव 2020 में आचार संहिता का जमकर उल्लंघन हो रहा है. अभी तक की बात करें तो राज्य में विभिन्न दलों के नेताओं पर 246 मामले दर्ज किए गए हैं. आचार संहिता उल्लंघन मामले में 21 मामलों के साथ आरजेडी पहले नंबर पर है, तो वहीं बीजेपी 15 मामलों के साथ दूसरे नंबर पर चल रही है. 246 की इस सूची में जेडीयू पर 11 और एलजेपी पर 9 मामले दर्ज हैं. 

Advertisement

आचार संहिता उल्लंघन का नहीं कोई डर
बिहार चुनाव 2020 में आचार संहिता उल्लंघन का कोई डर नजर नहीं आ रहा है. बिहार में चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही 25 सितंबर 2020 से आचार संहिता लागू कर दी गई थी. इसके बाद से अब तक आचार संहिता उल्लंघन के 246 मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें वोटर्स को प्रभावित करने के लिए कैश बांटने से लेकर अवैध रूप से धार्मिक सभाओं के आयोजन के मामले भी शामिल हैं. राजपुर विधानसभा क्षेत्र के कोरानसराय में सुरेन्द्र मुसहर व गुड्डू मुसहर पर शराब बांटने के आरोप में मामला दर्ज हुआ, लेकिन ये साफ नहीं हो सका कि ये दोनों किस पार्टी या प्रत्याशी के पक्ष में काम कर रहे थे. वहीं मुजफ्फरपुर के बरुराज में बसपा प्रत्याशी का कैश बांटते हुए वीडियो सामने आया था. 

Advertisement

जानिये किस पार्टी पर कितने मामले दर्ज
आरजेडी 21 मामलों के साथ पहले नंबर पर है. इसके बाद दूसरे नंबर पर बीजेपी के नाम 15 मामले दर्ज हैं. तीसरे नंबर पर जेडीयू 11 और चौथे नंबर पर एलजेपी पर 9 मामले दर्ज है.

इसके अतरिक्त जाप पर 7, एआईएमआईएम पर 5, आम आदमी पार्टी पर 4, रालोसपा पर 3, कांग्रेस पर 3, राष्ट्रीय जन जन पार्टी पर तीन के अलावा एबीवीपी, बहुजन मुक्ति पार्टी, भारतीय सबलोग पार्टी, हम, साथी और आपका फैसला, वीआईपी, प्लूरल्स के नेताओं के खिलाफ एक-एक मामला दर्ज है. वहीं अन्य 156 मामले और भी दर्ज किए गए हैं.

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement